राष्ट्रीय
12-May-2025


नई दिल्ली,(ईएमएस)। भारत ने पाकिस्तान के हर हमले का मुंहतोड़ जवाब दिया है। इन हमलों में भारत के कई जवानों ने बलिदान भी दिया। ऐसी ही कुछ घटनाएं सामने आई है, जिसमें एक राजस्थान के झुंझुनूं से। पाकिस्तान की एयर स्ट्राइक में झुंझुनूं का जवान सुरेंद्र कुमार शहीद हो गया। अब सोशल मीडिया पर अंतिम संस्कार से पहले उनकी पत्नी का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में भारत माता की जय के नारों के बीच एक महिला कांपते हाथों से अपनी सुध-बुध खोती दिखाई दे रही है। फिर हाथ सिर से लगाते हुए चीख उठती है, प्लीज उठ जाओ यार, आई लव यू यार, प्लीज उठ जाओ। अंत में महिला जयहिंद बोलते हुए अपने पति को श्रद्धांजलि देती है। महिला की रुंदती आवाज सुनकर वहां खड़े लोगों की आंखें नम हो जाती है। जवान राजस्थान में झुंझुनूं जिले के मेहरादासी का रहने वाला था। जवान 14 साल से भारतीय वायुसेना की चिकित्सा शाखा में चिकित्सा सहायक सार्जेंट के रूप में तैनात था। बता दें जैसे ही पत्नी ने पति सुरेंद्र कुमार की शहादत का समाचार सुना उनकी तबियत बिगड़ गई, जिसे झुंझुनं जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जिला कलक्टर ने बताया कि शहीद जवान सुरेंद्र के परिवार में मां, पत्नी और दो छोटे बच्चे हैं। सुरेंद्र के पिता भी केंद्रीय रिजर्व पुलिस फोर्स में थे। सुरेंद्र को उनके बेटे ने मुखाग्नि दी। वहीं शहीद की बेटी का भी वीडियो सामने आया है। इसमें वह कह रही हैं- मेरे पापा बहुत अच्छे थे। मैं एयरफोर्स में जाकर अपने पापा की मौत का बदला लूंगी। सिराज/ईएमएस 12मई25