राष्ट्रीय
12-May-2025


-जुड़वां जोया व अयान की मौत, पिता आईसीयू में और मां सदमे में पुंछ,(ईएमएस)। जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में पाकिस्तानी सेना की बर्बर गोलाबारी ने एक खुशहाल परिवार को बर्बादी में बदल दिया। हमले में 12 साल के जुड़वां भाई-बहन जोया और अयान की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पिता रमीज खान गंभीर रूप से घायल होकर आईसीयू में जिंदगी और मौत के बीच झूल रहे हैं। मां उरशा खान मानसिक रूप से पूरी तरह टूट चुकी हैं। यह दिल दहला देने वाली घटना उस समय घटी जब परिवार अपने किराए के घर में सो रहा था और पाकिस्तानी सेना की ओर से किया गया सीधा गोला उनके घर पर आ गिरा। हमले में बच्चों के मामा और मामी की भी मौके पर ही मौत हो गई। महज़ दो महीने पहले यह परिवार पुंछ आया था, ताकि बच्चों को बेहतर शिक्षा दिलाई जा सके। लेकिन किसी को क्या पता था कि सीमावर्ती क्षेत्र की यह अस्थायी ज़िंदगी इतनी दर्दनाक मोड़ ले लेगी। परिवार के करीबी रिश्तेदार मारिया और सोहेल खान ने आंखों में आए आंसू पोंछते हुए बताया कि जोया और अयान बेहद होनहार और समझदार बच्चे थे। हमने अयान को बचाने की कोशिश की, लेकिन उसका शरीर इतनी बुरी तरह क्षत-विक्षत था कि हम कुछ नहीं कर सके। जोया भी कुछ ही मिनटों में हमें छोड़ गई। रमीज खान को जम्मू मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया है, जहां वह अभी तक बेहोशी की हालत में हैं। परिजन सरकार से मांग कर रहे हैं कि उन्हें बेहतर इलाज के लिए दिल्ली एयरलिफ्ट किया जाए। साथ ही परिवार और स्थानीय लोगों ने सरकार से अपील की है कि सीमावर्ती क्षेत्रों में नागरिकों की सुरक्षा को लेकर ठोस और स्थायी उपाय किए जाएं, ताकि ऐसे निर्दोष जानें दोबारा ना जाएं। हिदायत/ईएमएस 12मई25