जम्मू,(ईएमएस)। भारत और पाकिस्तान के बीच शनिवार शाम 5 बजे से सीजफायर लागू हो चुका है। बीते तीन दिन से तीनों सेनाओं के डीजी ऑपरेशन, ऑपरेशन सिंदूर से जुड़ी जानकारी दे रहे हैं। इस बीच, जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा कि पाकिस्तान ने किसी एक समुदाय को नहीं, बल्कि मंदिरों, गुरुद्वारों और दरगाहों सभी को निशाना बनाया। वहीं जम्मू-कश्मीर हज कमेटी के एग्जीक्यूटिव ऑफिसर डॉ. शुजात अहमद कुरैशी ने बताया कि श्रीनगर से हज के लिए फ्लाइट्स 14 मई से शुरू होंगी। दो दिन में तीन शेड्यूल्ड फ्लाइट्स होंगी। श्रीनगर के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (नीट) एडमिनिस्ट्रेशन ने नोटिफिकेशन जारी किया है कि ऑनलाइन क्लासेस 6 जून तक रहेंगी। हॉस्टल 9 जून तक खुले रहने वाले है। 11 जून से क्लासेस रेगुलर क्लासेस शुरू होंगी। आशीष दुबे / 12 मई 2025