नई दिल्ली (ईएमएस)। 26 साल की एक मॉडल जो फिल्मों में प्यार, धोखे और मर्डर की कहानियों में एक्टिंग कर चुकी थी। वह रील और रियल लाइफ के फर्क को भूलकर असल जिंदगी में भी कुछ ऐसे ही किरदार निभाने लगी। 2018 में अपने ब्यॉयफ्रेंड की पत्नी की हत्या की साजिश रचने की दोषी पाए जाने पर अब उसे उम्रकैद की सजा दी गई है। एंजल गुप्ता और मंजीत सिंह (38) समेत 6 लोगों को इस हत्याकांड का दोषी करार दिया गया है। इन सभी लोगों ने मिलकर मनजीत की पत्नी सुनीता की जान अक्तूबर 2018 में ली थी। अवैध रिश्ते वाले इस जोड़े को उस प्रेम कहानी ने उम्रकैद की सजा तक पहुंचा दिया है, जो अचानक ही एक मुलाकात से शुरू हुई थी। भारतीय पिता और ब्रिटिश मां की संतान एंजल गुप्ता का नाम कभी शशिप्रभा हुआ करता था। लेकिन बड़े पर्दे के सपनों के लिए उसने अपना नाम एंजल कर लिया था। रिपोर्ट के मुताबिक, कम बजट वाली कुछ फिल्मों में काम करने के बाद उसने कुछ आइटम सॉन्ग किए, मैगजीन के कवर पेज के लिए पोज दिए और जब मुंबई का ग्लैमर फीका पड़ने लगा तो वह दिल्ली आ गई। यहीं उसकी मुलाकात प्रॉपर्टी डीलर मनजीत से हुई, जब वह गुरुग्राम में एक क्लब के बाहर किसी का इंतजार कर रही थी और दो लोगों ने उसे परेशान करना शुरू कर दिया। मनजीत ने उसकी चीख सुनी और उसकी मदद के लिए दौड़ पड़ा। किसी बॉलिवुड फिल्म की तरह ही वह अपने रक्षक को दिल दे बैठी। हालांकि, उसे जल्द ही पता चला कि मनजीत पहले से शादीशुदा है। हरियाणा की एक स्कूल टीचर सुनीता उसकी पत्नी थी। दोनों की 16 साल की एक बेट थी। लेकिन यह एंजल को मनजीत से दूर करने के लिए काफी नहीं था। मनजीत की शादीशुदा जिंदगी यहां से बदल गई। वह एंजल को समय देने के लिए परिवार से दूर रहने लगा। अजीत झा/ देवेन्द्र/ नई दिल्ली /ईएमएस/12/ मई /2025