राज्य
22-May-2025


इन्दौर (ईएमएस) आगामी 5 से 8 जून तक लेह लद्दाख में भारतीय सिंधु सभा द्वारा सिंधु दर्शन यात्रा का आयोजन किया गया है। अध्यक्ष अजय शिवानी एवं महामंत्री नरेश फुंदवानी ने बताया कि यात्रा में शामिल होने के लिए सड़क एवं वायु मार्ग के विकल्प उपलब्ध हैं। वायु मार्ग से 5 जून सुबह लेह पहुंचना है। 5, 6, 7, 8 जून आयोजन एवं लेह भ्रमण व 9 जून सुबह रवानगी होगी। यात्रा 12 जून को समाप्त होगी। आनन्द पुरोहित/ 22 मई 2025