खेल
12-May-2025


मुम्बई (ईएमएस)। भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली ने सोमवार को टेस्ट क्रिेकेट से संन्यास की घोषणा कर दी। विराट के संन्यास के साथ ही उनकी 14 साल के टेस्ट करियर का समापन हो गया। रन मशीन के नाम से लोकप्रिय विराट ने अपने शानदार खेल से प्रशंसकों का बेशुमार प्यार हासिल किया है। वह अपने एक से बढ़कर एक परियों के कारण याद रखे जाएंगे। पुणे में बनाया सर्वश्रेष्ठ टेस्ट स्कोर 254 रन विराट कोहली का करियर का सर्वश्रेष्ठ टेस्ट स्कोर 254 रन रहा है जो उन्होंने पुणे में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 2019 सीरीज के दूसरे टेस्ट में बनाया था। कोहली ने करीब आठ घंटे तक बल्लेबाजी की और 33 चौकों और 2 छक्के लगाये। उन्होंने वर्नोन फिलेंडर और डेब्यू करने वाले एनरिक नॉर्टजे जैसे बेहतरीन दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजी आक्रमण को प्रभावहीन बना दिया था। कोहली के नाबाद दोहरे शतक से तब भारतीय टीम ने पांच विकेट पर 601 रन बनाये और अंत में एक पारी और 137 रनों की मैच जीता: वहीं सेंचुरियन में 153 रन 2018 में सेंचुरियन में विराट ने विदेशी हालातों में अपनी सबसे अच्छी पारी खेली। मोर्ने मोर्कल, कैगिसो रबाडा और वर्नोन फिलेंडर जैसे दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाजी आक्रमण के खिलाफ कोहली ने 153 रन बनाए।कोहली दूसरे छोर पर विकेट गिरने के बावजूद जमे रहे। उनकी पारी में 15 चौके शामिल थे 2018 में एजबेस्टन में 149 रन विराट कोहली ने 149 रन की शानदार पारी खेलकर आलोचकों को करारा जवाब दिया। यह इंग्लैंड में उनका पहला शतक भी था। 2014 में इंग्लैंड में अपने खराब प्रदर्शन के बाद भारी दबाव में श्रृंखला में शामिल होने के बाद कोहली ने जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड जैसे मजबूत आक्रमण का सामना किया, जो एक बार फिर चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में था। 2016 में मुंबई में 235 रन इंग्लैंड के भारत दौरे के चौथे टेस्ट में कोहली ने 235 रनों की शानदार पारी खेली जो उस समय टेस्ट क्रिकेट में उनका सर्वोच्च स्कोर था। स्पिन के लिए मददगार साबित हो रही पिच पर इंग्लैंड के स्पिनरों और तेज गेंदबाजों का बखूबी सामना करते हुए उन्होंने ये पारी खेली 2014 में एडिलेड में 115 और 141 रन एमएस धोनी की चोटिल होने के बाद पहली बार भारत के टेस्ट कप्तान के रूप में कार्यभार संभालते हुए कोहली ने दो शतकों के साथ आगे बढ़कर नेतृत्व किया। उन्होंने पहली पारी में 115 और दूसरी में 141 रन बनाए। गिरजा/ईएमएस 12मई 2025