12-May-2025
...


इन्दौर (ईएमएस) बिहार के पटना में आयोजित खेलो इंडिया यूथ गेम्स के लिए मध्यप्रदेश की बास्केटबॉल टीम हेतु बॉस्केटबॉल कांपलेक्स इंदौर में बालक और बालिका वर्ग का प्रशिक्षण शिवर लगाया गया, जिसमें सभी चयनित खिलाड़ियों ने अथक परिश्रम व मेहनत की है। शिविर पश्चात मध्य प्रदेश बास्केटबॉल एसोसिएशन के महासचिव अविनाश आनंद ने टीम की घोषणा करते हुए बताया कि बालिका वर्ग में यमिका सोनी (कप्तान), वैष्णवी गुप्ता, काम्य, श्वेता सिंह, इशिका मंगरुले, आहना, आयुषी यादव, आर्य, सानिया, लक्षिता चौहान, यशिका भोर, मानवी, निया शामिल है। वहीं बालक वर्ग में आदित्य सिंह (कप्तान), रोहन कुराड़े, कृष्णा सुनारिया, आदित्य जायसवाल, सुजल सिंह, मोहित, दिव्यांशु माल, यश यादव, पृथ्वीराज श्रीमाल, रोहित, श्रेयांश गोस्वामी, तोहिद शेख को शामिल किया है। चयनित टीम को मध्य प्रदेश बास्केटबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष कुलविंदर सिंह गिल व कॉरपोरेशन एरिया बास्केटबॉल ट्रस्ट के सचिव लक्ष्मीकांत पटेल ने बधाई शुभकामनाएं दी । आनन्द पुरोहित/ 12 मई 2025