अंतर्राष्ट्रीय
12-May-2025
...


इस्लामाबाद (ईएमएस)। भारत के हमलों के दौरान पाकिस्तान के बड़बोले आर्मी चीफ जनरल असीम मुनीर को बंकर में छिपना पड़ा। 10 मई को नूर खान एयर बेस पर भारत ने हवाई हमले किए थे। तभी जनरल मुनीर को दो से तीन घंटे तक बंकर में छिपे रहना पड़ा। सीजफायर होने के बाद अब उन्हें सुरक्षित घर में ले जाया गया है। बताया जा रहा हैं कि भारत और पाकिस्तान में सीजफायर होने के बाद भी पाक आर्मी चीफ मुनीर बाहर नहीं आ रहे हैं। रिपोर्ट में दावा किया गया है। भारत और पाकिस्तान में चार दिन तक जबरदस्त सैन्य संघर्ष दिखाई दिया। भारत की ओर से आतंकी ठिकानों पर हमलों के बाद पाकिस्तान ने भारत में ड्रोन का झुंड भेजा था। इसके बाद भारत ने पाकिस्तान के ड्रोन हमलों का जवाब देकर उसके कई एयरबेस पर हवाई हमले किए थे। इसमें सबसे महत्वपूर्ण रावलपिंडी का नूर खान एयरबेस पर हमला था। इसी बेस पर हमले ने असीम मुनीर को डरा दिया था। नूर खान एयरबेस पाकिस्तान के रावलपिंडी में स्थित है। इस एयरबेस को पाकिस्तान का सबसे मजबूत सैन्य ठिकानों में से एक माना जाता है। यहां पर ना सिर्फ पाकिस्तान के सबसे शक्तिशाली हवाई उपकरण तैनात हैं, बल्कि उनकी सुरक्षा के लिए चीनी एयर डिफेंस सिस्टमों का जाल भी बिछाया गया है। पाकिस्तान के अधिकतर वीआईपी यहीं से उड़ान भरते हैं। यहां पाकिस्तानी वायुसेना के एयर मोबिलिटी कमांड का मुख्यालय भी है। इसके बाद जब भारत का हमला हुआ, तब डरपोक मुनीर यहां फंस गए और बंकर में छुपकर जान बचानी पड़ी। भारत के हमले के बाद जो सैटेलाइट तस्वीरें आई हैं, उसमें देखा जा सकता है कि कि हमले में पाकिस्तान के नूर खान एयरबेस को काफी ज्यादा नुकसान हुआ है। आशीष दुबे / 12 मई 2025