देहरादून (ईएमएस)। राष्ट्रीय दृष्टि दिव्यांगजन सशक्तिकरण संस्थान में पढ़ाई कर रहे दो खिलाड़ी फिर से भारतीय ब्लाइंड क्रिकेट टीम में शामिल किये गये हैं। दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध पांच टी 20 मैचों की श्रृंखला में प्रतिभाग करेंगें। मैच 12 मई से 16 मई 2025 तक कर्नाटक के बेंगलुरु शहर में खेले जायेंगें। इस अवसर पर कोच नरेश सिंह नयाल ने बताया कि दोनों के लिए यह दूसरी बार है कि उनको भारतीय टीम में शामिल किया गया है। इस अवसर पर कोच नरेश सिंह नयाल के साथ साथ संस्थान में खुशी का माहौल है। उन्होंने बताया कि देवराज पाल बी1 कैटिगरी के खिलाड़ी हैं। उन्होंने बताया कि यानी उन्हें बिल्कुल भी नहीं दिखता है। उन्होंने बताया कि वह अपनी तेज गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने बताया कि उनकी खासियत है कि वह फिट हैं और बहुत तेजी के साथ बॉल पर पहुंचते हैं। उन्होंने बताया कि गंभीर सिंह चैहान बी 2 कैटेगरी के खिलाड़ी हैं और अपने हरफनमौला अंदाज के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने बताा कि गंभीर सिंह चैहान जबरदस्त हिटिंग बल्ले से और तेज गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं। कोच को दोनों पर ही पूरा विश्वास है कि मौका मिलेगा तो दोनों ही खुद को साबित और स्थापित अवश्य करेंगें। शैलेन्द्र नेगी/ईएमएस/12 मई 2025