राज्य
12-May-2025


तालीम के लिए बजट बढ़ाने और ई-रिक्शा भी देने का ऐलान,बैतुलमाल कमेटी का ईद मिलन और सालाना जलसा हुआ सेक्टर-6 में दुर्ग/भिलाई (ईएमएस)। इस्पात नगरी के सामाजिक संगठन बैतुलमाल कमेटी भिलाई का सालाना जलसा और ईद मिलन 11 मई इतवार की रात जामा मस्जिद सेक्टर-6 के कम्युनिटी हॉल में रखा गया। इस दौरान स्वरोजगार के लिए 8 हाथ ठेला और 12 सिलाई मशीन जरूरतमंदों को दिए गए। आयोजन में मौजूद मेहमानों ने बैतुलमाल कमेटी के काम की सराहना करते हुए भविष्य में इसके विस्तार की जरूरत बताई। वहीं कमेटी की ओर से अपनी सालाना रिपोर्ट के साथ आगे से तालीम के लिए बजट बढ़ाने और जरूरतमंदों को ई-रिक्शा भी देने ऐलान किया गया। शुरुआत जामा मस्जिदर सेक्टर-6 के इमाम मौलाना इकबाल अंजुम ने तिलावते कुरान से की। सभी मेहमानों का फूलों से इस्तकबाल किया गया। इस दौरान मेहमान-ए-खुसूसी डॉ. एजाजुद्दीन ग्रुप डायरेक्टर (फार्मेसी) रुगंटा कॉलेज, भिलाई ने कहा कि आज कौम की सबसे बड़ी जरूरत तालीम और रोजगार है, जिसके लिए बैतुलमाल कमेटी लगातार बेहतरीन काम कर रही है। उन्होंने इसके साथ ही जरूरतमंद नौजवानों को रोज़गार के लिए प्रशिक्षण शिविर लगाने की भी सलाह दी। सदारत कर रहे जाने माने नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर आर ए सिद्दीकी ने कहा कि समाज में तालीम को ज्यादा से ज्यादा बढ़ावा देने की जरूरत है। उन्होंने कमेटी की ओर से गरीब जरूरतमंदों को दी जा रही इमदाद की सराहना की।भिलाई नगर मस्जिद ट्रस्ट के सदर मिज़ार् आसिम बेग ने कहा कि वो खुद भी बैतुलमाल कमेटी से जुड़े हुए हैं, इसलिए कमेटी के काम में शामिल है। उन्होंने कहा कि विगत 3.5 दशक से चल रही बैतुलमाल कमेटी में कौम के नौजवानों को भी साथ लेने की जरूरत है।डॉक्टर सैयद आफताब रिजवी, डॉक्टर सैयद जावेद रिज़वी और भिलाई स्टील प्लांट में पदस्थ जनरल मैनेजर नदीम खान ने कमेटी के काम की तारीफ करते हुए आगे भी हर संभव योगदान का भरोसा दिलाया। प्रोग्राम के डायरेक्टर हाजी अब्दुल हफीज़ भी मंच पर मौजूद थे। सेक्रेटरी हाजी अरमान बेग ने धन्यवाद ज्ञापन दिया। मंच संचालन अब्दुल जाकिर खान ने किया। इस पूरे आयोजन को सफल बनाने में बैतुलमाल कमेटी के ज्वाइंट सेक्रेटरी सैय्यद आतिफ अली , कोषाध्यक्ष हाजी आबिद अली , उपकोषाध्यक्ष जाहिद इमरान , वरिष्ठ सदस्य गण एम .आई .खान , सैय्यद हुसैन , हाजी फ़ज़ल हक़, हाजी शाहिद खान , अशरफ उल्लाह खान , हाजी मुमताज़ अली , हाजी मुहम्मद जावेद , अवध अहमद , इमरान बेग , मुहम्मद मेराज , रहीम खान , शेख मुख्तार, तनवीर अहमद , मुहम्मद शकील ,शेख अजीज , मुहम्मद गौरी , शमशुल हुदा, जुल्करनैन, जामा मस्जिद कमेटी के जमील कुरैशी , एम .एच .सिद्दीकी, अब्दुल कलाम , पत्रकार मुहम्मद जाकिर हुसैन , रिसाली मस्जिद के सदर अंसारी ,सेक्रेटरी अफसर खान, हजरत बिलाल मस्जिद के सदर शाहिद अहमद , मदनी मस्जिद से सय्यद अनवार अली, मक्का मस्जिद से यासीन , साज फाउंडेशन से मुहम्मद जफर, रिसाली मदरसा से मौलाना जमील , हाफिज़ मंजर , भिलाई मुस्लिम वेलफेयर कमेटी से एडवोकेट अजहर अली ,नदीम भाई ,अल मदद कमेटी की सदर अंजुम खान , इमदाद कमेटी की अध्यक्ष डॉक्टर अमरीन ,एजाज़ सिद्दीकी ,बीबी फातिमा जोहरा कमिटी की शाहीन , इकरा टीचर्स एसोसिएशन यास्मिन नाज, ए.यू. खान, ज़रिया वेलफेयर सोसाइटी से नावेद अली , एजाज़ खान , वसीम खान , एसआईओ से इमरानर अजीज, समाज सेवी सज्जाद हुसैन , शकील खान , ज़मीर और साहिल सहित समाज के अन्य गणमान्य लोगों का योगदान रहा। तालीम के लिए बजट अब 11 लाख, जरूरतमंदों को दी जा रही मदद:- बैतुलमाल कमेटी के अध्यक्ष हमीदुल्लाह सिद्दीकी ने सभी मेहमानों का इस्तकबाल करते हुए संस्थान की सालाना रिपोर्ट पेश की। उन्होंने बताया कि पिछले 33 वर्षों से जारी गरीबों और जरूरतमंदों की सेवा की कड़ी में 240 जरूरतमंदों की स्कूली और दीनी तालीम के लिए फीस दी गई। इस नेक काम को आगे बढ़ाते हुए कमेटी ने तालीम के लिए अनुमानित बजट 11 लाख रूपया रखा है। उन्होंने बताया कि एक प्रशिक्षित महिला को स्वरोजगार के लिए ब्यूटी पार्लर खोलने में मदद दी गई। हर साल की तरह इस साल भी गरीबों और जरूरतमंदों को रमज़ान माह में राशन किट दी गई। लगभग 778 गरीब लोगों को आर्थिक इमदाद दी गई। इसके साथ ही गरीब जरूरतमंदों को बीमारी के इलाज के लिए दवाई , गरीब व लावारिस मैय्यत के कफन-दफन का इंतजाम भी किया जा रहा है। अलीम सिद्दीकी ने भी कमेटी के काम पर रोशनी डाली। ईएमएस / 12 मई 2025