राज्य
12-May-2025


पुलिस पाइंटर भेजकर एक हजार में सौदा हुआ तय दुर्ग/भिलाई (ईएमएस)। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुखनंदन राठौर व पुलिस प्रवक्ता श्रीमती पद्मश्री तंवर ने सेक्टर-6 स्थित पुलिस कंट्रोल रुम में आयोजित पत्रकारवार्ता में संयुक्त रुप से जानकारी देते हुए बताया कि स्मृतिनगर चौकी अंतर्गत आने वाले जुनवानी प्री-आर टॉवर में संचालित अगम ब्यूटी सेलून एवं स्पा सेंटर में मसाज के नाम पर लड़कियों से देहव्यापार करवाया जा रहा था। मुखबीर की सूचना पर राजपत्रित अधिकारी महिला व कर्मचारी की एक टीम बनाकर पुलिस कर्मचारी को ग्राहक बनाकर इस स्पा सेंटर में भेजा गया। मौके पर स्पा सेंटर की संचालिका श्रीमती प्रिया सिंग से आपत्तिजनक सामग्री 5 नग रजिस्टर एवं 4 हजार रु. और स्पा सेंटर के रुम में ग्राहक एस.के. द्विवेदी, धर्मशील खोब्रागढ़े, राहुल चौधरी एवं विकास गेंड्रे मिले। इनके पास से आपत्तिजनक सामग्री एवं विभिन्न कंपनियों के 5 नग मोबाइल जब्त किया है। पुलिस ने अनैतिक देह व्यापार निवारण अधिनियम 1956 की धारा 3,4,5,7 के तहत कार्यवाही कर न्यायिक रिमांड पर इन्हे कोर्ट में पेश किया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि किन-किन थाना क्षेत्रों में स्पा सेंटर संचालित है उसकी संख्या इक_ा की जा रही है। बांग्लादेशी व विदेशी लड़कियों की जानकारी हमारे पास अभी तक नहीं है। स्पा सेंटर में काम कर रही लड़कियां नार्थ ईस्ट की बताई जा रही है। यहां पर पाम्पलेट में मसाज थैरेपी के नाम पर देहव्यापार का अड्डा चल रहा था। आगे भी पुलिस इस तरह की कार्यवाही जारी रखेगी। पुलिस कर्मचारी का जो पाइंटर गया था। काउंटर में 1 हजार देकर सौदा तय कर लिया था। उसके बाद पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना देने पर यह सारी कार्यवाही की गई। इस कार्यवाही में महिला संचालिका सहित 4 पुरुषों के विरुद्ध पुलिस ने कार्यवाही की है। ईएमएस / 12 मई 2025