राज्य
12-May-2025


देश के सबसे बड़े हीरा व्यापारी घनश्याम डोलकिया एवं एमएलए रिकेश सेन ने किया शुभारंभ दुर्ग/भिलाई (ईएमएस)। भिलाई छत्तीसगढ़, किसना डायमंड एंड गोल्ड ज्वेलरी ने छत्तीसगढ़ के भिलाई स्थित मोतीलाल नेहरू नगर में अपने दूसरे एक्सक्लूसिव शोरूम के भव्य उद्घाटन की घोषणा की। इस शुभ अवसर पर हरि कृष्णा ग्रुप के संस्थापक एवं प्रबंध निदेशक घनश्याम ढोलकिया एवं वैशाली नगर एमएलए रिकेश सेन ने शोरूम का शुभारंभ किया। शुभारंभ के उपलक्ष्य में किसना ग्राहकों को मेकिंग चार्ज पर 100 प्रतिशत तक की छूट देने के साथ ही नवीनतम समर कलेक्शन जहाँ सहज सादगी मिलती है शाश्वत भव्यता से की खोज करने का आमंत्रण देता है। इस अवसर पर पत्रकारों से चर्चा करते हुए हरि कृष्णा ग्रुप संस्थापक एवं प्रबंध निदेशक घनश्याम ढोलकिया ने कहा कि भिलाई में यह शोरूम हमारे मध्य भारत में बढ़ते रिटेल नेटवर्क का एक रणनीतिक विस्तार है। ऐसे उच्च संभावनाओं वाले बाजारों में प्रवेश कर कृष्णा का उद्देश्य है कि वह आकांक्षी उपभोक्ताओं को सुलभ लक्ज़री और बेजोड़ सेवा प्रदान करे। यह हमारे विज़न हर घर कृष्णा के अनुरूप है, जिसके तहत हम भारत का सबसे तेज़ी से बढ़ता ज्वेलरी ब्रांड बनना चाहते हैं और हर महिला का डायमंड ज्वेलरी पहनने का सपना साकार करना चाहते हैं। पराग शाह, निदेशक, कृष्णा ने कहा कि भिलाई लॉन्च के साथ हम छत्तीसगढ़ में अपनी उपस्थिति को और मजबूत कर रहे हैं और मध्य भारत के उपभोक्ताओं से अपने जुड़ाव को और गहरा कर रहे हैं। यह शोरूम हमारी विशेष रूप से क्यूरेट की गई हल्की और समर-फ्रेंडली ज्वेलरी को उपभोक्ताओं के और नज़दीक लाता है, जिससे सुंदर और दैनिक उपयोग की ज्वेलरी देशभर में और अधिक सुलभ होती है। वरुण कटारिया, फ्रेंचाइज़ी पार्टनर, कृष्णा ने कहा: यह साझेदारी विकास और उत्कृष्टता की साझा दृष्टि को दर्शाती है। कृष्णा की सशक्त ब्रांड छवि और हमारी स्थानीय समझ के साथ, हम भिलाई में एक आदर्श ज्वेलरी रिटेल अनुभव देने के लिए आश्वस्त हैं। प्रतीक शर्मा, अनु और प्रिया भी इस शोरूम के फ्रेंचाइज़ी पार्टनर हैं। समाज के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को निभाते हुए, कृष्णा ने उद्घाटन कार्यक्रम के अंतर्गत एक रक्तदान शिविर आयोजित किया और ज़रूरतमंदों के लिए भोजन वितरण का आयोजन भी किया। किसना डायमंड एंड गोल्ड ज्वेलरी के बारे में बताया कि हरे कृष्णा ग्रुप 2005 में लॉन्च हुआ था और आज देश के हर राज्य में इसके शो रूम ग्राहकों को मिलेगा। छत्तीसगढ में यह दूसरा शो रूम का शुभारंभ किया गया। हरि कृष्णा ग्रुप का प्रमुख डायमंड और गोल्ड ज्वेलरी ब्रांड है। ब्रांड ने देशभर में 1,500 से अधिक शॉप-इन-शॉप आउटलेटस और 28 राज्यों में विस्तृत डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क स्थापित किया है। हरे कृष्णा ग्रुप के जनसंपर्क अधिकारी प्रियेश गोमट एवं शीला रजक ने बताया कि आज कृष्णा के पास देशभर में 70 से अधिक एक्सक्लूसिव शोरूम हैं जो भिलाई में 79 वां शोरूम आज प्रारंभ हुआ है। माइन्स से मार्केट तक नैतिक हीरा सोर्सिंग के साथ, किसना अद्वितीय डिज़ाइनों का अनुपम पोर्टफोलियों पेश करता है। किसना के उत्पादों में रिम्स, ईयररिंग्स, पेंडेंट्स, मंगलसूत्र, नेकलेस, चूड़ियाँ, ब्रेसलेट्स, नोज़ पिन्स और पुरुषों की ज्वेलरी शामिल हैं। कंपनी डायमंड ज्वेलरी पर मेकिंग चार्ज समेत 90 प्रतिशत बायबैक और 95 प्रतिशत एक्सचेंज की सुविधा भी प्रदान करती है। कृष्णा का ऑनलाइन प्लेटफॉर्म एक ऐसा स्थान है जहाँ सुंदरता और सुविधा का मेल होता है। यहाँ ग्राहक नवीनतम डिज़ाइनों के साथ एक सहज शॉपिंग का आनंद ले सकते हैं। प्रामाणिक और स्टाइलिश ज्वेलरी के लिए विजिट करें। ईएमएस / 12 मई 2025