भोपाल (ईएमएस) । 14मई2025 को फरियादी निवासी सुभाष नगर शिव मंदिर के पास थाना ऐशबाग ने थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट किया कि मेरी नाबालिग बेटी को कोई अज्ञात व्यक्ति बहला फुसला कर कही ले गया है। फरियादी की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरुध्द अपराध क्रमांक 114/25 धारा 137(2) बीएनएस का पंजीबध्द किया गया दौराने विवेचना में अपहता को दस्तयाब कर अपराध पीडिता के कथन लेख अनुसार ईजाफा धारा 64(एम)351,(3)बीएनएस एवं धारा 5एल/6 पोक्सो एक्ट का किया गया अपराध में फरार आरोपी कमलेश दास बैरागी की इनामी उदघोषणा कराई गई । घटना की सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया तथा श्रीमान पुलिस आयुक्त भोपाल हरिनारायण चारी मिश्र , श्रीमान अति. पुलिस आयुक्त भोपाल अवधेश गोस्वामी ,पुलिस उपायुक्त जोन-01 श्रीमती प्रियंका शुक्ला द्वारा प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये तत्काल कार्यवाही करनें के निर्देश दिये तथा तत्काल ही अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जोन-1 श्रीमती रश्मि अग्रवाल दुबे के निर्देशन में सहायक पुलिस आयुक्त श्रीमती सुरभि मीणा जहाँगीरावाद संभाग भोपाल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक विजय बहादुर सिंह सेंगर के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन कर आरोपी की धर पकड हेतु टीम को लगाया गया । पुलिस टीम द्वारा पीडिता के कथन के आधार पर आरोपी कमलेश दास बैरागी पिता बनवारी दास उम्र 31 वर्ष नि म.न.54 ठाकुर मोहल्ला ग्राम निपानिया खुर्द पोस्ट सिराठी थाना श्यामपुर जिला सीहोर की पहचान कर आस पडोस के लोगो से पूछताछ कर पतारसी कर आरोपी कमलेश दास बैरागी की मुखबिर सूचना व इलेक्ट्रोनिक माधय्म से आरोपी का पता कर घेराबंदी कर आरोपी कमलेश दास बैरागी पिता बनवारी दास उम्र 31 वर्ष नि म.न.54 ठाकुर मोहल्ला ग्राम निपानिया खुर्द पोस्ट सिराठी थाना श्यामपुर जिला सीहोर कि विधिवत गिरफ्तार कर मान न्याया के समक्ष पेश किया जाता है। धर पकड में शामिल पुलिस टीम- निरीक्षक विजय बहादुर सिंह सेंगर , उनि लक्ष्मण राई ,उनि भावना तोमर, सउनि संजय ओझा, प्रआर 38 लोकेन्द्र सिंह सोलंकी , प्र.आर.971 अजय शर्मा,आर 336 रूपेश महोबिया, आर.3561 सुनील राजपूत, की सराहनीय भूमिका रहीl गिरफ्तार आरोपीः- 1 कमलेश दास बैरागी पिता बनवारी दास उम्र 31 वर्ष नि म.न.54 ठाकुर मोहल्ला ग्राम निपानिया खुर्द पोस्ट सिराठी थाना श्यामपुर जिला सीहोर जुनेद/13मई2025
processing please wait...