राजनांदगांव(ईएमएस)। भारतीय जनता पार्टी जिला राजनांदगांव के निर्देशानुसार दिनांक 10/07/25 को गैंदाटोला भाजपा मंडल के शक्ति केंद्र केशोखैरी में गुरु पूर्णिमा के अवसर पर ग्राम में कलश यात्रा निकाल कर धूमधाम से पर्व मनाया गया।उक्त कार्यक्रम में ग्राम के प्राथमिक शाला के प्रधानपाठक आर.के.वर्मा एवं शाला परिवार के सभी गुरुजनों ग्राम के वरिष्ठजनों सामाजिक गुरुजनों का शाल,श्रीफल, पुष्पगुच्छ से सम्मान किया गया। उक्त कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जिला पंचायत सभापति श्रीमती बीरम मंडावी, जनपद पंचायत उपाध्यक्ष प्रशांत ठाकुर, सरपंच श्रीमती स्वाति मंडावी, समाजसेवी महेश मंडावी, एस कुमार सिन्हा ,नीलकंठ मंडावी,राजकुमार सलामे, रजभान मंडावी,उत्तम राजपूत,राजकुमार पटेल , शंकर लाल पटेल ,सतेंद्र तारमे,शकुंतला बाई,रोशनी मंडावी,सरस्वती मंडावी एवं समस्त ग्रामवासियों की उपस्तिथि रही। धर्मेन्द्र, 10 जुलाई, 2025