क्षेत्रीय
08-Jul-2025


निचली बस्तियों में जलभराव से जनजीवन अस्त-व्यस्त,शहर के दोनों महत्वपूर्ण रेलवे अण्डरब्रिज हुए लबालब भिलाई (ईएमएस)। पिछले तीन दिनों से हो रही लगातार झमाझम बारिश से लोग हलाकान हुए। टाउनशिप और निगम प्रशासन की व्यवस्था की इस बारिश ने फिर एकबार पोल खोल दी। जहां सेक्टर क्षेत्र के सेक्टर 6, सेक्टर 2 सहित अन्य सेक्टरों के निचे के घरों में बारिश का पानी घुस गया, पानी निकालने लोग काफी मशक्कत करते रहे। सेक्टर 2 के सडक़ 15 और 16 के मकानों में तो बकायदा जमीन के नीचे से लगातार पानी निकलना शुरू हो गया। निगम के पार्षदों ने अपने कमीशन के चक्कर में नाली तो बनवा दिये है, लेकिन नाली की कभी सफाई नही होती है, नाली मिटटी और कचरा से भरा पड़ा है, और अधिकांश लोग नाली के उपर स्लेब ढाल लिये है या तो नाली के उपर तक कब्जा कर रूम बना लिये है, नाली सफाई और अतिक्रमण हटाने की बात को लेकर निगम का कहना है कि यह टाउनशिप की जवाबदारी है जबकि बीएसपी प्रबंधन का कहना है कि नालिया हमने थोडी बनवाये है जो हम साफ करवाये और अतिक्रमण हटावाये। लगातार तीन दिनों से हो रही बारिश से निचली बस्तियों में जलभराव से जनजीवन अस्त व्यस्त होने के साथ ही लोगों की चिंता बढ़ गई है। भिलाई शहर में पटरी पार आने जाने के लिए बने चंद्रा-मौर्या और प्रियदर्शिनी परिसर अण्डरब्रिज पानी से लबालब भर गए हैं। इसके चलते सुपेला अण्डरब्रिज पर ट्रेफिक का दबाव बढ़ गया है। फोरलेन सडक़ पर भी कईं जगह पानी जमा हो गया है। इसके अलावा अंदरुनी इलाके की कुछ सडक़ें और गलियां लगातार बारिश के चलते नाले में तब्दील सी हो गई है। बीते रविवार की रात से भिलाई-दुर्ग में बारिश हो रही है। आज भी सुबह से अनवरत बारिश की बौछारें पड़ रही है। लगातार तीसरे दिन बारिश ने लोगों की दिनचर्या को अस्त-व्यस्त कर दिया है। कामकाजी लोगों को आज कार्यस्थल के लिए भरे बारिश का सामना करते हुए निकलना पड़ा। स्कूली बच्चों को भी बारिश की वजह से परेशानी उठानी पड़ी। शहर के अंदरूनी इलाकों की मुख्य सडक़ से लेकर गलियों में पानी बहने से लोगों को कामकाज के सिलसिले में घर से निकलकर सडक़ तक पहुंचने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। भिलाई के चन्द्रा-मौर्या और प्रियदर्शिनी परिसर रेलवे अण्डरब्रिज में पानी भर जाने से आवागमन ठप्प रहा। इससे सुपेला अण्डरब्रिज सहित पावर हाउस और नेहरू नगर के ओवर व अण्डरब्रिज पर ट्रेफिक का दबाव काफी हद तक बढ़ गया है। भिलाई-3 के सिरसा गेट अण्डरब्रिज में भी पानी जमा होने से यातायात बाधित तो नहीं हुआ। लेकिन दुपहिया वाहन चालकों के साथ अण्डरब्रिज से गुजरने के दौरान दुर्घटना का खतरा बना रहा। शहर की कुछ अंदरूनी सडक़ों और गलियों में जलभराव से जनजीवन प्रभावित हुआ। निचली बस्तियों में रहने वालों को भी बारिश ने अच्छा खासा हलाकान कर रखा है। सबसे बुरा हाल गदा चौक से घड़ी चौक की तरफ जाने वाले मार्ग का रहा। यहां जल भराव से पूरी सडक़ पानी में डूब गई। ईएमएस/शमशीर सीवानी/ 08 जुलाई 2025