एचएससीएल कालोनी में पूर्व प्रधानमंत्री चन्द्रशेखर की मनाई गई पुण्यतिथि भिलाई (ईएमएस)। भिलाई लोकनायक जयप्रकाश नारायण प्रतिष्ठान, आचार्य नरेन्द्र देव स्मृति जन अधिकार अभियान समिति एवं जननायक चंद्रशेखर फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में मंगलवार को पूर्व प्रधानमंत्री चन्द्रशेखर की 18वीं पुण्यतिथि एचएससीएल कालोनी रूआबांधा सेक्टर स्थित कार्यालय में मनाई गई। इस अवसर पर ‘अमृत काल में आपातकाल की चुनौतियाँ: धर्म, राजनीति और गांधी’ विषय पर परिचर्चा आयोजित की गई। शुरूआत में उपस्थित लोगों ने पूर्व प्रधानमंत्री स्व. चंद्रशेखर के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। मुख्य अतिथि प्रदेश के पूर्व मंत्री बदरुद्दीन कुरैशी ने कहा कि इन दिनों राजनीति इस कदर हावी हो गई है कि अब उद्योग धंधे बंद होते जा रहे हैं, नौकरियाँ खत्म होती जा रही हैं और पढ़े लिखे शिक्षित युवक बेरोजगारी की कतार में खड़े होने विवश है। उन्होंने चंद्रशेखर की कार्यशैली को युवाओं के लिए उपयोगी निरूपित किया। संस्था के अध्यक्ष आर0 पी0 शर्मा ने ‘अमृत काल मे आपातकाल की चुनौतियों’ पर चर्चा करते हुए कहा कि आपातकाल में अमृतकाल जैसे अत्याचार नहीं हुए। अमृत काल में तो मर्यादा लांघकर धर्म की आड़ में राजनीति को पोषित किया जा रहा है। गाँधी के नाम पर केवल राजनीति हो रही है। काम अगर होता तो बेरोजगारों की संख्या धीरे धीरे कम हो जाती। राजनीति के चलते ही धार्मिक उन्माद को बढ़ावा मिल रहा है। गांधी के छवि का इन दिनों राजनीतिक दुरुपयोग हो रहा है। दुर्ग जिला बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष गुलाब सिंह पटेल, बीबीएबीएनएस के राष्ट्रीय संयोजक अजहर अली, समाजवादी पार्टी की जिलाध्यक्ष कौसर खान और नमिता थवाईत ने भी इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम में त्रिलोक मिश्रा, कपिलदेव प्रसाद, वजीहुद्दीन, त्रिलोक सिंह, मदन प्रसाद श्रीवास्तव के अलावा बड़ी संख्या में कालोनीवासी उपस्थित थे। ईएमएस/शमशीर सीवानी/ 08 जुलाई 2025