क्षेत्रीय
08-Jul-2025


लगन, समर्पण और प्रतिबद्धता ने कठिन चुनौती से दिलाई विजय भिलाई (ईएमएस)। भिलाई में सुबह 8:30 बजे पेयजल आपूर्ति करने वाले मरोदा पम्पहाउस में अचानक एक पम्प के एनआरबी का टॉप कवर अचानक फट गया। पूरे भिलाई टाउनशिप और संयंत्र के कुछ हिस्सों की पेयजल आपूर्ति बाधित हो गई। इस कठिन और चुनौतीपूर्ण समस्या का समाधान भिलाई इस्पात संयंत्र की समर्पित टीम ने अपनी प्रतिबद्धता को ध्यान में रखते हुए पूरी लगन और मेहनत से 13 घंटे के अल्प समय में व्यवस्था को दुरूस्त कर जलआपूर्ति को सामान्य बना दिया। 07 जुलाई 2025 को जल शोधन पम्पहाउस, मरोदा में अचानक तकनीकी ब्रेकडाउन के कारण टाउनशिप क्षेत्र में जल आपूर्ति बाधित हो गई थी। इस स्थिति से निपटने के लिए संयंत्र के जल प्रबंधन विभाग और भिलाई इस्पात संयंत्र के नगर सेवाएं विभाग के पीएचई अनुभाग ने आपस में मिलकर और समन्वय के साथ कार्य करते हुए एक बड़ी चुनौती पर विजय प्राप्त की। ईएमएस/शमशीर सीवानी/ 08 जुलाई 2025