रांची(ईएमएस)।चान्हो थाना क्षेत्र के चोरेया निवासी सोनू खान उर्फ सोनू अंसारी को गिरफ्तार कर चान्हो पुलिस ने गुरुवार को जेल भेज दिया है उसके खिलाफ हत्या का आरोप है। चान्हो थाना प्रभारी चंदन कुमार गुप्ता ने बताया कि सात मई को चोरेया गांव स्थित कुएं में शव मिला था जिसकी पहचान पश्चिम बंगाल के झालदा निवासी 37 वर्षीय लव महतो के रूप में हुई थी। पुलिस जांच में पता चला कि सोनू अंसारी और लव महतो के बीच शराब पीने के दौरान किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। इसके बाद सोनू ने गला दबाकर लव की हत्या कर दी थी और शव को कुएं में डाल दिया था और लव के मोबाइल को पंडरी गांव में किसी व्यक्ति के पास बेच दिया था जिससे हत्याकांड का खुलासा हुआ। कर्मवीर सिंह/15मई/25
processing please wait...