क्षेत्रीय
16-May-2025


बीएमओ को नोटिस, मेडिकल और नोडल अफसर का काटा वेतन समीक्षा बैठक में कहा लापरवाही बर्दाश्त नहीं छिंदवाड़ा (ईएमएस)। जिले के स्वास्थ्य और महिला बाल विकास विभाग के मैदानी कर्मचारियों कामों को संवेदनशीलता से न करने पर कलेक्टर नाराज है। शुक्रवार को दोनों विभागों की समीक्षा बैठक में उन्होनें विभागीय अधिकारी कर्मचारियों को खासी फटकार लगाई। छिंदवाड़ा और अमरवाड़ा ब्लाक में महिलाओं की मृत्यु दर ज्यादा होने पर उन्होंनें अमरवाड़ा और छिंदवाड़ा ब्लॉक की एएनएम और महिला बाल विकास विभाग की सुपरवाइजर की एक-एक वेतन वृद्धि रोकने के निर्देश दिए। इस मामले को गंभीर लेते हुए उन्होनें बीएमओ को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए तो मेडिकल आफिसर के खिलाफ भी कार्यवाही करने कहा। कलेक्टर स्वास्थ्य विभाग तथा महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा संचालित राष्ट्रीय कार्यक्रमों समीक्षा कर रहे थे। उन्होनें पोषण ट्रैकर के डेटा को नियमित रूप से अपडेट करने तथा महिलाओं और बच्चों की पोषण स्थिति पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। इसके लिए सुपरवाइजर और सीडीपीओ की विशेष ट्रेनिंग आयोजित करने के निर्देश दिए गए। मातृ मृत्यु की घटनाओं पर हुए नाराज कलेक्टर ने छिन्दवाड़ा एवं अमरवाड़ा ब्लॉक अंतर्गत बीते दिनों हुई मातृ मृत्यु की घटनाओं पर गहरी नाराजगी जताई। उन्होनें सख्त लहजे में कहा कि गर्भवती महिलाओं, विशेषकर उच्च जोखिम वाली महिलाओं के स्वास्थ्य के प्रति किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। आशा कार्यकर्ताओं द्वारा काउंसलिंग में लापरवाही पाए जाने पर भी सख्त कार्यवाही की जाएगी। उच्च जोखिम वाली गर्भवती महिलाओं के नियमित रूप से फॉलो-अप और स्वास्थ्य समीक्षा करने के भी निर्देश जारी किए गए। कलेक्टर ने सभी स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे अपने कार्य के प्रति अधिक संवेदनशील और जिम्मेदार बनें, तथा गर्भावस्था के दौरान माताओं को पर्याप्त देखभाल और पोषण सहायता सुनिश्चित करें। उन्होंने अनमोल 2.0 के अंतर्गत डिलीवरी स्टेटस समय पर दर्ज न करने वाले ऑपरेटरों पर जुर्माना लगाने के निर्देश दिए गए। नोडल आफीसर और दो बीएमओ की कटेगी तनख्वाह बैठक में बीएमओ पिंडरईकला डॉ पुष्पा रानी सिंह और बीएमओ बिछुआ डॉ.नीलेश सिद्दाम बिना सूचना के अनुपस्थित थे जिन पर कड़ी नाराजगी जताते हुए कलेक्टर ने उनका एक-एक दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए हैं। मेडिकल ऑफिसर रोहनाकला और जमुनिया द्वारा रेफरल योग्य नहीं होने पर भी बार-बार केसेस रेफर करने पर उन्हें नोटिस जारी करने तथा ब्लाइंडनेस प्रोग्राम में कैटरैक्ट सर्जरी के लक्ष्य पूर्ण न करने पर नोडल ऑफिसर का एक माह का वेतन रोकने के निर्देश भी दिए गए। इसके साथ ही, जिन अधिकारियों द्वारा भ्रमण रिपोर्ट प्रस्तुत नहीं की गई उनका एक दिन का वेतन भी रोका गया है। बैठक में ये रहे उपस्थित समीक्षा बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एनके शास्त्री, सिविल सर्जन डॉ नरेश गोन्नाडे, जिला टीकाकरण अधिकारी, जिला क्षय अधिकारी , एसएनसीयू नोडल अधिकारी, जिला स्वास्थ्य मीडिया अधिकारी सहित सभी कार्यक्रमों के नोडल अधिकारी तथा विकासखंडों के खण्ड चिकित्सा अधिकारी, बीपीएम, बीसीएम एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास डॉ.हेमन्त छेकर तथा समस्त विकासखंडों के सीडीपीओ उपस्थित थे। ईएमएस/मोहने/ 16 मई 2025