छिंदवाड़ा (ईएमएस)। कुण्डीपुरा थाना अंतर्गत बोरिया के समीप एक तेज रफ्तार पिकअप ने बाईक सवार को टक्कर मार दी। हादसे में बाईक सवार होमगार्ड सैनिक और उसका साढ़ू भाई गंभीर रूप से घायल हो गए। उपचार के लिए इन्हें जिला अस्पताल लाया गया। यहां उनकी हालत गंभीर होने से उन्हें नागपुर रेफर किया गया। नागपुर ले जाते समय रास्ते में होमगार्ड सैनिक जीवन चौरे की मौत हो गई। कुण्डीपुरा थाना प्रभारी मनोज बघेल ने बताया कि बरारीपुरा कालीपाठा निवासी होमगार्ड सैनिक जीवन चौरे अपने साढ़ूभाई सुरेश ठाकुर के साथ बाईक से चांद के पिपरिया गांव शादी में गए थे। यहां से वे शुक्रवार शाम करीब 4 बजे लौट रहे थे, इसी दौरान छिंदवाड़ा से चांद की तरफ जा रही पिकअप वाहन के चालक ने तेज रफ्तार व लापरवाहीपूर्वक चलाते हुए उन्हें टक्कर मार दी। हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। उपचार के लिए उन्हें जिला अस्पताल लाया गया। यहां से उन्हें नागपुर रेफर किया गया। नागपुर ले जाते समय रास्ते में होमगार्ड सैनिक जीवन चौरे ने दम तोड़ दिया, जबकि उसका साढ़ू भाई सुरेश ठाकुर का इलाज चल रहा है। ईएमएस/मोहने/ 16 मई 2025