क्षेत्रीय
16-May-2025


छिंदवाड़ा (ईएमएस)। कांग्रेस अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ की कार्यकारिणी का विस्तार किया गया है। वरिष्ठ नेताओं और पदाधिकारियेां की अनुशंसा के बाद कीर्ति डेहरिया को कांग्रेस एससी प्रकोष्ठ की नगर उपाध्यक्ष बनाया गया है। उन्हें नियुक्ति पत्र देते समय जिला सचिव हेमन्त राजपूत, नेहा आम्रवंशी,मुन्ना धुर्वे,पूर्वीता डेहरिया, सुषमा डेहरिया,बबली जावरे, अनीता बोन्डे, राम दुलारी,सचिन दुबे ,अनीता बमनिया,विनीता सोनी आदि उपस्थित थे। ईएमएस/मोहने/ 16 मई 2025