छिंदवाड़ा (ईएमएस)। केंद्र सरकार ने समर्थन मूल्य पर तुअर खरीदने के लिए किसानों के पंजीयन की तारीख 30 मई तक बढ़ा दी गई है। पंजीयन की तारीख तीसरी बार बढ़ाई गई है। इससे पहले 15 मई तक पंजीयन किए जाने थे। समर्थन मूल्य पर तुअर की उपार्जन नीति के अनुसार इस साल 7550 प्रति क्विंटल पर तुअर का उपार्जन किया जा रहा है। ध्यान रहे पंजीयन की तारीख बढ़ाने के साथ ही इसका उपार्जन भी शुरू हो गया है। जिले में एक खरीदी केन्द्र सहकारी विपणन संस्था मर्यादित छिंदवाडा के अंतर्गत केन्द्र क्रमांक-11 सिवनी रोड छिंदवाडा एवं पांढुर्णा जिले के दो खरीदी केन्द्र सेवा सहकारी संस्था पिपला नारायणवार अंतर्गत केन्द्र क्रमांक 1 सौंसर के तथा सहकारी विपणन संस्था मर्यादित पांढुर्णा अंतर्गत केन्द्र क्रमांक3 पांढुर्णा प्रारंभ हो गये है।कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह एवं कलेक्टर पांढुर्णा अजय देव शर्मा तथा उप संचालक कृषि जितेन्द्र कुमार सिंह ने पंजीकृत किसानों से 30 मई तक तुअर फसल का पंजीयन करने के बाद अपना स्लॉट बुक कराकर तुअर उपार्जन कराने कहा है। ईएमएस/मोहने/ 16 मई 2025