ग्वालियर ( ईएमएस ) | ब्रह्म चैतन्य उपासना केंद्र लक्ष्मीगंज द्वारा प. पूज्य सद्गुरु श्री दत्ता काका का 13वा पुण्य तिथि उत्सव 19 से 25 तक मनाया जाएगा। प्रवक्ता निशिकांत सुरंगे ने बताया की प्रतिदिन सायं 6:30 से 8:30 बजे तक वाले कार्यक्रमों मे 19 को थत्ते महिला भजन मंडल की प्रस्तुति, 20 को भक्तो द्वारा कथा कथन, 21 को अनिल सरोद का प्रवचन, 22 को जयराम पुरंदरे का कीर्तन, 23 को रविंकांत खांडेकर इंदोर का प्रवचन एवं 24 को सुभाष नगरकर द्वारा राम धुन की प्रस्तुति होगी। इसके अलावा प्रतिदिन केंद्र व्यवस्थापक पवन व योगिनी पटवर्धन काकड़ आरती, नाम जप दत्ता काका का चरित्र वाचन और पादुका पूजन करेंगे। 24 को शाम प्रसाद वितरण और 25 को पालकी निकाली जाएगी।