क्षेत्रीय
17-May-2025


पटना, (ईएमएस)। शनिवार सुबह पटना के मसौढ़ी प्रखंड के भजौर चकिया पुलिया के पास एक सड़क हादसे में तीन बीपीएससी शिक्षिका गंभीर रूप से घायल हो गई। बताया जा रहा है कि पटना से मारुति कार से तीनों शिक्षिका हर रोज तिनेरी होते हुए भजौर माध्यमिक उच्च विद्यालय जाती थी। शनिवार सुबह भजौर चकिया पुलिया के पास अचानक ड्राइवर ने गाड़ी से अपना नियंत्रण खो दिया और गाड़ी पुलिया से जा टकरायी। जोरदार टक्कर होने से गाड़ी प्लाट गई, परिणामस्वरूप गाड़ी में बैठी तीन महिला शिक्षकों को गंभीर रूप में चोट आई हैं। घायल शिक्षिकाओं में मधु कुमारी, प्रियंका कुमारी और चंचल कुमारी शामिल हैं। इसमें चंचल कुमारी गंभीर रूप से घायल हुई हैं। दुर्घटना के बाद लोगों की भीड़ मौके पर इकट्ठा हो गई। ग्रामीणों के सहयोग से घायल तीनों शिक्षिका को स्थानीय अस्पताल में इलाज करते हुए पटना रेफर कर दिया गया है। संतोष झा- १७ मई/२०२५/ईएमएस