लेख
17-May-2025
...


पाकिस्तान से तनाव के बीच भारत ने लिया बड़ा फैसला- अब यदि आतंकी हमला होता है तो उसे युद्ध माना जाएगा। है भारत सरकार का, बहुत उचित यह तर्क। युद्ध और आतंक में, रहा नहीं कुछ फ़र्क़॥ अकस्मात युद्ध-विराम से देश में कई लोग चौंके। दोनों देशों ने एक दूसरे को घुटने पर लाने का दावा किया। उधर ट्रंप का दावा कि उनकी पहल पर युद्ध रुका। पीएम मोदी ने सभी दावों को झुठलाकर कहा कि भारत ने ऑपरेशन अपनी शर्तों पर स्थगित किया है और आतंक के विरुद्ध प्रहार जारी रहेगा। भारत की ब्रह्मोस मिसाइल ने जलवा दिखाया। चौंकाया है देश को, करके युद्ध-विराम। पीओके हासिल बिना, उचित नहीं विश्राम॥ सेना के ऑपरेशन सिंदूर की नायिका कर्नल सोफिया कुरैशी पर अनर्गल टिप्पणी कर फँसे मप्र के मंत्री विजय शाह। प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद ने इसे शाह की आख़िरी ग़लती मानकर चेतावनी दी। शाह ने मीडिया के समक्ष कहा कि वे अपने बयान के लिए दस बार माफ़ी माँगते हैं। दल को भारी पड़ गए, विजय शाह के बोल। असमंजस में भाजपा, कैसे हो कंट्रोल॥ छत्तीसगढ़-तेलंगाना सीमा पर कुरेगुंटा पहाड़ी पर माओवादी विरोधी अभियान की 21 दिन में सबसे बड़ी सफलता, 31 नक्सलियों को मार गिराया और भारी मात्रा में आईआईडी और हथियार बरामद हुए। सुरक्षाबल को कोई हानि नहीं हुई। सरकार का मार्च26 तक नकसलवाद के सफाए का लक्ष्य। नक्सल या आतंक को, जड़ से करें समाप्त। तब ही होगी देश में, शांति हर जगह व्याप्त॥ तुर्की ने पाक को ड्रोन और हथियार की सहायता की थी। बदले में भारत ने तुर्की से कारोबारी रिश्ते समाप्त किए। उल्लेखनीय है कि भारत तुर्की के मार्बल और सेब का बहुत बड़ा ग्राहक है। मदद करे जो पाक की, उससे क्यों व्यवहार। अब तुर्की से बंद हो, सारे कारोबार॥ ईएमएस/17/05/2025