मुंबई (ईएमएस)। एक्ट्रेस आरजे महवश अपनी नई वेब सीरीज प्यार पैसा प्रॉफिट को लेकर सुर्खियों में हैं। महविश आजकल सीरीज के प्रमोशन में व्यस्त हैं। इसी दौरान उन्होंने अपनी निजी जिंदगी, खासकर लव लाइफ को लेकर भी खुलकर बात की है। एक इंटरव्यू में महवश ने बताया कि वह प्यार के मामले में थोड़ी नादान हैं और अक्सर इमोशंस में बह जाती हैं। महवश ने कहा, “मैं प्यार के मामले में बुद्धू हूं, लेकिन रेड फ्लैग्स से हमेशा बचने की कोशिश करती हूं। जब किसी खास इंसान से मिलती हूं तो मेरे स्टैंडर्ड्स जो बहुत हाई होते हैं, अचानक बहुत नीचे आ जाते हैं।” उन्होंने आगे कहा कि प्यार में थोड़ा पागल होना चलता है और हमेशा बहुत ज्यादा सोच-विचार करने से असली भावनाएं पीछे छूट जाती हैं। महवश की इन बातों को उनकी वेब सीरीज में निभाए गए किरदार से जोड़कर भी देखा जा रहा है, जिसमें वह एक ऐसी लड़की का रोल निभा रही हैं जो जिंदगी और रिश्तों को लेकर उलझन में रहती है। युजवेंद्र चहल और महवश के बीच लिंकअप की खबरें तब तेज़ हुईं जब उन्हें कई बार साथ देखा गया और सोशल मीडिया पर एक-दूसरे के पोस्ट पर कमेंट करते हुए नोटिस किया गया। इसके अलावा, जब चहल और उनकी पत्नी धनश्री वर्मा के अलगाव की खबरें सामने आईं और बाद में उनके ऑफिशियली अलग होने की पुष्टि हुई, तो महवश और चहल के रिश्ते को लेकर अटकलें और तेज हो गईं। हालांकि महवश ने इन अफवाहों पर कोई सीधा बयान नहीं दिया है, लेकिन उनके इंटरव्यू में लव लाइफ पर की गई बातें इन कयासों को और हवा देती दिख रही हैं। सोशल मीडिया पर भी फैंस उनकी चहल से बढ़ती नजदीकियों पर लगातार चर्चा कर रहे हैं। सुदामा/ईएमएस 17 मई 2025