मनोरंजन
17-May-2025
...


मुंबई (ईएमएस)। पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल आसिम मुनीर के हालिया बयान पर मशहूर लेखक और गीतकार जावेद अख्तर ने नाराजगी जताई है। जावेद अख्तर ने मुनीर के भाषण को असंवेदनशील और नफरत फैलाने वाला करार दिया। उन्होंने कहा कि वह सिर्फ भारतीयों को नहीं, बल्कि हिंदुओं को गालियां दे रहे हैं, जो न केवल भारत में बल्कि पाकिस्तान में भी रहते हैं। जावेद अख्तर ने कहा कि किसी भी देश के सभी नागरिक एक जैसे नहीं होते, और अगर किसी देश की सरकार या सेना चरमपंथी सोच रखती है, तो उसका खामियाजा आम नागरिकों को भुगतना पड़ता है। उन्होंने जोर देकर कहा कि भारत को पाकिस्तान के आम लोगों से नहीं, बल्कि वहां की सेना, सरकार और कट्टरपंथियों से समस्या है। जावेद अख्तर ने जनरल मुनीर के उस बयान पर भी सवाल उठाया जिसमें उन्होंने कहा था कि पाकिस्तानियों की परंपराएं, विचार और महत्वाकांक्षाएं हिंदुओं से अलग हैं। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए अख्तर ने कहा कि किसी समुदाय के खिलाफ ऐसी टिप्पणी करना सिर्फ नासमझी नहीं, बल्कि नफरत फैलाने की कोशिश है। उन्होंने यह भी पूछा कि क्या पाकिस्तान में रहने वाले हिंदू नागरिकों की कोई इज्जत नहीं है? क्या सेना प्रमुख को यह भी एहसास नहीं कि वह अपने ही देश के नागरिकों का अपमान कर रहे हैं? जावेद अख्तर ने पाकिस्तान की ऐतिहासिक समझ पर भी तंज कसते हुए कहा कि जिस अब्दाली ने मुसलमानों पर भी हमले किए, उसके नाम पर मिसाइल रखकर वे किस गर्व का प्रदर्शन कर रहे हैं? सबसे मार्मिक टिप्पणी तब आई जब जावेद अख्तर ने कारगिल युद्ध की घटना को याद करते हुए बताया कि पाकिस्तानी सेना अपने सैनिकों की लाशें तक लेने को तैयार नहीं थी। भारतीय सेना ने न सिर्फ उन शवों का अंतिम संस्कार किया, बल्कि एक वरिष्ठ अधिकारी ने उनकी तस्वीरें एल्बम में सजाकर पाकिस्तान को सौंपने की कोशिश भी की, जिसे उन्होंने लेने से मना कर दिया। जावेद ने कहा कि जो देश अपने सैनिकों का भी सम्मान नहीं करता, वह दूसरों को क्या सिखा सकता है। उन्होंने कटाक्ष किया कि पाकिस्तान को यह भी नहीं पता कि जिन लोगों को वह अपना गौरव मानता है, वे वास्तव में आक्रमणकारी थे। सुदामा/ईएमएस 17 मई 2025