मुंबई (ईएमएस)। हाल ही में इंस्टाग्राम पर सोशल मीडिया सेंसेशन ऊर्फी जावेद ने एक भावुक पोस्ट शेयर की और अपने फैंस के साथ बीते कुछ हफ्तों की परेशानियों को साझा किया है। उन्होंने लिखा कि इस दौरान उनके कई प्रयास असफल रहे, उन्हें लगातार रिजेक्शन का सामना करना पड़ा और उनका व्यापार भी उम्मीद के मुताबिक नहीं चल रहा था। लंबे समय से सोशल मीडिया से दूरी बनाने के बाद ऊर्फी ने बताया कि वह एक कठिन दौर से गुजर रही थीं, जिसकी वजह से वह न तो कहीं नजर आ रही थीं और न ही कुछ पोस्ट कर पा रही थीं। ऊर्फी ने खुलासा किया कि उन्हें ‘इंडे वाइल्ड’ के माध्यम से प्रतिष्ठित कान्स फिल्म फेस्टिवल में जाने का अवसर मिला था, लेकिन उनकी किस्मत ने साथ नहीं दिया क्योंकि उनका वीजा आवेदन अस्वीकार कर दिया गया। उन्होंने बताया कि इस मौके के लिए वह और उनकी टीम काफी तैयारी कर रहे थे और कुछ क्रिएटिव आउटफिट आइडियाज पर काम कर रही थीं, लेकिन वीजा रिजेक्ट होने से सब कुछ अधूरा रह गया और वे सभी बेहद निराश हो गए। पोस्ट में ऊर्फी ने न केवल अपनी भावनाएं व्यक्त कीं, बल्कि उन लोगों से भी जुड़ने की कोशिश की जो इसी तरह के रिजेक्शन का सामना कर रहे हैं। उन्होंने अपने फॉलोअर्स से आग्रह किया कि वे भी अपनी ‘रिजेक्शन की कहानियां’ रिजेक्ट्रेड हैशटैग के साथ शेयर करें और उन्हें टैग करें। ऊर्फी ने वादा किया कि वह इन कहानियों को अपनी इंस्टा स्टोरी पर साझा करेंगी ताकि अन्य लोग भी प्रेरित हो सकें और खुद को अकेला न समझें। उन्होंने आगे लिखा कि रिजेक्शन के बाद टूट जाना, रोना – यह सब इंसानी फितरत है और वह खुद भी इन भावनाओं से गुजरती हैं। लेकिन असल बात यह है कि हर रिजेक्शन के पीछे एक छुपा हुआ अवसर होता है, जिसे देखने की जरूरत है। सुदामा/ईएमएस 17 मई 2025