क्षेत्रीय
17-May-2025
...


भोपाल(ईएमएस)। शहर के अयोध्या बायपास इलाके में हुए जानलेवा हादसे में महिला बैंक मैनेजर की दर्दनाक मौत हो गई। बताया गया है कि नाबालिग स्कॉर्पियो चालक ने नरेला जोड़ पर सुबह करीब 11 बजे महिला बैंक मैनेजर को उस समय अपनी चपेट में ले लिया जब वह ऑफिस जाने के लिए निकली थीं। पुलिस के मुताबिक अम्रत एनक्लेव में परिवार के साथ रहने वाली अमृता ओमकार (40) पत्नी अमित ओमकार शक्ति नगर एचडीएफसी बैंक की मैनेजर थीं। उनकी शादी करीब 12 साल पहले हुई थी। उनकी चार साल की एक बेटी है। अमृता पति अमित और बेटी के साथ थीं। उनके पति महिंद्रा कंपनी में वरिष्ठ पद पर जॉब करते थे। लेकिन चार महीने पहले हुए एक्सीडेंट के बाद फिलहाल डॉक्टरो की सलाह पर वह बेड रेस्ट पर हैं। सुबह घर से ऑफिस जाने के लिए स्कूटी पर सवार होकर निकली थीं। नरेला शंकरी जोड़ अयोध्या बाइपास पर सफेद रंग की स्कॉर्पियो ने उन्हें सामने से जोरदार टक्कर मार दी। मौके पर मौजूद लोगो की मदद से उन्हें उपचार के लिये निजी हॉस्पिटल पहुंचाया गया। जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। लोगो ने पुलिस को बताया की एक नाबालिग स्कॉर्पियो कार काफी तेज स्पीड से दौड़ा रहा था। हालांकि पुलिस का कहना है, कि आरोपी चालक की गिरफ्तारी के बाद ही खुलासा होगा कि वह नाबालिग है या बालिग और कहॉ रहता है। जुनेद / 17 मई