क्षेत्रीय
17-May-2025
...


बुरहानपुर (ईएमएस)। पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना की पाकिस्तान पर ऑपरेशन सिंदूर के नाम से की गई कार्यवाही और उस पर पहले प्रदेश के कैबिनेट मंत्री विजय शाह का महू में दिया गया विवादित बयान और उस पर हाई कोर्ट से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक की कार्यवाही के बीच प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा के एक और विवादित बयान ने मामले में घी डालने का काम किया है दोनों के विवादित बयानों को लेकर कांग्रेस सहित अन्य राजनीतिक पार्टिया मुखर होकर इन बयानों का सड़क पर उतरकर विरोध कर मंत्री के त्यागपत्र की मांग करते हुए भाजपा को भी आडे हाथों ले रही है युवक कांग्रेस बुरहानपुर में भी उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा का पुतला फूंक कर विरोध दर्ज कराया है कैबिनेट मंत्री विजय शाह के विवादित बयान पर कांग्रेस पहले ही विजय शाह का पुतला फूंक कर उनके खिलाफ एफआई आर दर्ज करने की मांग कर चुकी है वहीं प्रदेश भर में हाई कोर्ट के निर्देश पर कैबिनेट मंत्री विजय शाह के मामले में एफआईआर दर्ज करने तथा एफआईआर में विजय शाह के बयान के मुख्य अंश शामिल नहीं करने पर जहां हाईकोर्ट ने सवाल उठाए हैं वहीं सुप्रीम कोर्ट भी विजय शाह को जमकर फटकार लगा चुकी है इतना सब कुछ होने के बाद भी भाजपा अपने मंत्री पर कोई कार्यवाही नहीं कर सकी है इस पर भी भाजपा पर कांग्रेस तथा विपक्षी दल सवाल उठा रहे हैं विजय शाह मामले में हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई लंबित है बुरहानपुर में युवक कांग्रेस के द्वारा उपमुख्यमंत्री के विवादित बयान पर विरोध प्रदर्शन में कांग्रेस के पूर्व प्रदेश महामंत्री अजय सिंह रघुवंशी शहर कांग्रेस अध्यक्ष रिंकू टॉक युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष ओबेदुल्ला ने भाजपा पर कड़े सवाल उठाए हैं। अकील आजाद/17/05/2025