अशोकनगर (ईएमएस)। कलेक्टर आदित्य सिंह द्वारा तहसीलदार चंदेरी दिलीप दरोगा को अपने कार्य के साथ-साथ मुख्य नगरपालिका अधिकारी चंदेरी का अतिरिक्त प्रभार आगामी अन्य आदेश होने तक तत्काल प्रभाव से सौंपा गया है। साथ ही प्रभारी सीएमओं विनय कुमार भट्ट के विरूद्ध कार्यवाही हेतु वरिष्ठ कार्यालय को प्रतिवेदन भेजा गया है। उल्लेखनीय है कि प्रभारी सीएमओ नगरपालिका चंदेरी विनय कुमार भट्ट द्वारा कार्य में लापरवाही किये जाने से नगरीय क्षेत्र चंदेरी में विगत 1 सप्ताह से पेयजल संकट की स्थिति उत्पन्न हुई है। उक्त स्थिति को दृष्टिगत रखते हुए विनय कुमार भट्ट को मुख्य नगरपालिका अधिकारी चंदेरी के प्रभार से मुक्त किया गया है। उल्लेखनीय है कि चंदेरी में पेयजल व्यवस्था सुचारू रूप से संचालन हेतु बडेरा प्लांट मोटरों को चालू करा दिया गया है। जिससे अब पेयजल की आपूर्ति निर्बाध रूप में की जा सकेगी। ईएमएस/ओमप्रकाश रघुवंशी/ 17 मई 2025