क्षेत्रीय
17-May-2025


जिला पर्यटन एवं संवर्धन समिति की बैठक आयोजित अशोकनगर (ईएमएस)। चंदेरी में पर्यटन को बढावा देने तथा चंदेरी विरासत को सहेजने एवं संवारने के लिये सभी आवश्यक प्रयास किये जाएगें। पुरासंपदा का संरक्षण करना हम सभी का दायित्व है। यह बात कलेक्टर आदित्य सिंह ने शनिवार को अशोकनगर जिले के तहसील चंदेरी के हैण्डलूम पार्क सभाकक्ष में आयोजित जिला पर्यटन एवं संवर्धन समिति की आयोजित बैठक में कही। बैठक में कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि आगामी 29 एवं 30 मई को चंदेरी में स्वामी श्री हरिदास महोत्सव का आयोजन संस्कृति विभाग के माध्यम से कराया जाएगा। साथ ही 30 जून से पहले स्थानीय कलाकारो के माध्यम से कार्यक्रम का आयोजन कराया जाएगा। सितम्बर माह के प्रथम सप्ताह में श्रीकृष्ण जन्माष्टी पर दो दिवसीय श्रीकृष्ण महोत्सव मनाया जायेगा। साथ ही पुरातात्विक नगरीय पर आधारित प्रश्न महोत्सव का आयोजन, माह दिसम्बर में चंदेरी महोत्सव का आयोजन तथा माह मार्च हैण्डलूम महोत्सव का आयोजन कराया जाएगा। चंदेरी स्थित कुंआ एवं बावडी का जीर्णोउद्धार का कार्य कराया जाएगा। उन्होंने उपस्थित सदस्यों की मांग पर राजा शिशुपाल गढी को संरक्षित रखने हेतु आवश्यक प्रयास किये जाएगें। उन्होंने कहा कि पर्यटन के विकास को दृष्टिगत रखते हुए चंदेरी का मास्टर प्लान तैयार कराया जाएगा। चंदेरी शहर को सुंदर एवं व्यवस्थित तथा उचित पार्किंग की व्यवस्था कराई जाएगी। साथ ही रामनगर महल के संरक्षण पर विशेष ध्यान दिया जायेगा। बैठक में उपस्थित सदस्यों द्वारा महत्वपूर्ण सुझाव दिये गए। प्राप्त सुझावों के आधार पर चंदेरी में पर्यटन की दृष्टि से बेहतर कार्य किये जाएगें। ईएमएस/ओमप्रकाश रघुवंशी/ 17 मई 2025