-बेटी को परीक्षा दिलाकर लौट रहे थे पार्षद, पत्नि भी साथ में, तीनो घायल भोपाल(ईएमएस)। शहर के बागसेवनिया थाना इलाके में बीयू के सामने तेज रफ्तार डंपर ने आगे चल रही एक कार को जोरदार टक्कर मार दी। भारी भरकम डंपर की टक्कर लगने से कार तीन बार पलटने के बाद डिवाइडर से टकराकर रुकी। दुर्घटनाग्रस्त कार में भाजपा पार्षद सवार थे, जो अपनी बेटी को परीक्षा दिलाकर वापस लौट रहे थे। इस दौरान उनकी पत्नी भी उनके साथ थी। हादसे में जहॉ कार में सवार तीनो को चोटें आई है, वहीं बाद में देखने पर कार के भीतर रखा बैग भी घायल परिवार को नहीं मिला। थाना पुलिस के अनुसार नर्मदापुरम जिले में स्थित कोतवाली थाना क्षेत्र के जुमेराती कॉलोनी में परिवार सहित रहने वाले राहुल गौर पिता रघुनंदन गौर (48) भाजपा नेता भी है, और वार्ड 26 से पार्षद हैं। बीते दिन शुक्रवार को राहुल गौर की बेटी रुपल गौर (18) सीयूटी की परीक्षा देने भोपाल आई थी। उसे बायपास पर प्रेस्टीज कॉलेज में सेंटर मिला था। राहुल अपनी बेटी को परीक्षा दिलाने के लिये पत्नि अंशु गौर (40) के साथ कार नंबर एमपी-28 - सी-1585 से आये थे। दोपहर के समय तीनो कार से वापस लौट रहे थे। करीब 3 बजे थाना इलाके में तेज स्पीड से दौड़ रहे डंपर चालक ने उनकी कार को टक्कर मार दी। टक्कर लगने से कार तीन पलटी खाई जिसमें उनके साथ ही उनकी पत्नी अंशु गौर और बेटी रुपल गौर बुरी तरह से घायल हुई है। सभी को इलाज के लिये घायलों को मिसरोद स्थित नोबल अस्पताल पहुचांगया गया। दुर्घटना के बाद आरोपी वाहन चालक डंपर को मौके पर ही छोड़कर भाग गया जिसका नंबर एमपी-04-जेडएन-4777 बताया गया है। बाद में पुलिस ने आरोपी फरार चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है। राहुल गौर ने पुलिस को बताया कि हादसे के बाद कर में रखा उनकी पत्नी का बैग नहीं मिला। उनका अनुमान है कि दुर्घटना के बाद कार तीन पलटी खाई थी, जिसमें कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। हो सकता है की इसी दौरान बैग कार से उछलकर कहीं गिर गया है। फिलहाल पुलिस ने डंपर जब्त कर चालक की तलाश शुरू कर दी है। जुनेद / 17 मई