भोपाल(ईएमएस)। शहर के नजदीक प्रसिद्व पिकनिक स्पॉट केरवा डैम पर दोस्तों के साथ पार्टी करने पहुचें आईटीआई छात्र की नहाते समय डूबने से मौत हो गई। बताया गया है कि छात्र को तैरना नहीं आता था। लेकिन नहाते समय अदांजा न होने पर वह गहरे पानी में चला गया। दोस्तों ने उसे पानी में समाते हुए देख बचाने की काफी कोशिश की लेकिन देखते ही देखते छात्र पानी के भीतर समा गया। रातीबड़ पुलिस से मिली जाकनारी के अनुसार अयोध्या नगर में रहने वाला 18 साल का अमन विश्वकर्मा आईटीआई का छात्र था। के पिता मंडीदीप स्थित निजी फैक्ट्री में काम करते हैं। शनिवार शाम वह दोस्तो के साथ मौज-मस्ती करने के लिये केरवा डैम पर पहुंचा था। उसके दोस्तो ने पुलिस को बताया की अमन और उसके साथ गये दोस्तो को तैरना नहीं आता था। इसके बाद भी अमन ने नहाने के लिये पानी में छलांग लगा दी। हालांकि पानी में उतरने से पहले उसके दोस्तों ने उसे रोका भी था। लेकिन इसके बाद भी अमन ने पानी में छलांग लगा दी। संभवत उसे पानी की गहराई का अदांजा नहीं था, और वह गहरे पानी में जाकर डूबने लगा। अमन को पानी में डूबता देख उसके दोस्तो ने पानी में कपड़ा फेंककर उसे बचाने की भरपूर कोशिश की लेकिन चंद पलो में ही अमन गहरे पानी में समा गया और उसकी जान नहीं बच सकी। पुलिस का कहना है कि अमन ने पानी के जिस हिस्से में छलांग लगाई थी, उस जगह पानी की गहराई काफी ज्यादा है, लेकिन देखने पर पानी काफी कम लग रहा था। हो सकता है की अमन भी इसी बात का शिकार हो गया और उसने कम पानी समझकर पानी में छलांग लगा दी। बाद में अमन के दोस्त विक्रम साहू से सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को रविवार दोपहर पीएम के बाद परिवार वालो को सौंप दिया। फिलहाल पुलिस हादसे सहित अन्य बिदुंओ पर भी जांच कर रही है। जुनेद / 18 मई