18-May-2025
...


भोपाल(ईएमएस)। पुराने शहर की टीला जमालपुरा थाना पुलिस ने कुख्यात बदमाश जुबेर मौलाना गिरोह के गुर्गे शरीफ बच्चा को भी गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने इंद्रा नगर में रहने वाले बदमाश साद के साले फैसल पर जुबेर मौलाना के साथ मिलकर 6 मई को फायरिंग कर दहशत फैलाई थी। मामले में पुलिस ने फौरन ही एक्शन में आते हुए आरोपी जुबेर मौलाना सहित तीन अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। लेकिन आरोपी शरीफ घटना के बाद से ही फरार चल रहा था, पुलिस ने वही से उसका जुलूस निकाला जहां उसने फायरिंग की थी। टीला थाना टीआई डी पी सिंह ने जानकारी देते हुए बताया की 6 मई को कुख्यात बदमाश जुबेर मौलाना ने पुरानी रजिंश के चलते अपने आधा दर्जन से अधिक साथियो के साथ मंगलवारा में रहने वाले साद के घर पहुंच कर साद समझ कर सैफ के ऊपर जान से मारने की नीयत से फायर किया था। फरियादी सैफ अली की रिपोर्ट पर मंगलवारा थाना पुलिस ने मामला दर्ज किया था। इसके बाद दहशत फैलाने के लिये साद के साले फैसल जो इंद्रानगर थाना टीला जमालपुरा मे रहता है, उसके घर पर भी जुबेर मौलाना और उसके साथियों ने दो पहिया वाहनो से आकर हवाई फायर किये थे। घटना से इलाके में दहशत फैल गई थी। इस प्रकरण में जिस पर फरियादी सोहेल की रिपोर्ट पर मामला कायम किया गया था। एक साथ दो थाना इलाको में बदमाशो द्वारा किये गये गोलीकांड और हत्या के प्रयास को लेकर पुलिस विभाग में भी हड़कंप मच गया। पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्यवाही करते हुए जुबेर मौलाना उसके साथी जहीर खॉन उर्फ जायशा, शाकीर उर्फ सन्नी, फैसल खॉन को गिरफ्तार कर लिया जो फिलहाल जेल में बंद है। बीते दिन टीला पुलिस को सूचना मिली की गोलीकांड का फरार आरोपी और जुबेर मौलाना का गुर्गा शरीफ उर्फ बच्चा भोपाल से बाहर भागने की फिराक में बैरसिया बस स्टेण्ड पर पहुंचा है। खबर मिलते ही टीम ने घेराबंदी करते हुए आरोपी शरीफ उर्फ बच्चा पिता इदरीश (33) निवासी बाग फरहत आफजा ऐशबाग को दबोच लिया। उसकी तलाशी लेने पर उसके पास छिपाकर रखी गई धारधार तलवार मिली। पुलिस ने उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट का भी मामला दर्ज किया है। पुलिस ने बदमाश का इलाके से जुलूस भी निकाला। जुनेद / 18 मई