18-May-2025
...


-मौके पर ही हो गई थी महिला की मौत भोपाल(ईएमएस)। शहर के अयोध्या बायपास इलाके में महिला बैंक मैनेजर की मौत में मामले में चौकानें वाली जानकारी सामने आई है। यहॉ लग्जरी चार पहिया वाहन दौड़ा रहे नाबालिग ने नरेला जोड़ पर शनिवार सुबह करीब 11 बजे महिला बैंक मैनेजर को उस समय जोरदार टक्कर मार दी थी, जब वह ऑफिस जाने के लिए निकली थीं। नाबालिग घर से ड्राइवर के साथ अयोध्या नगर इलाके में आया था। ड्राइवर चाय पीने के लिए मिनाल के पास रुक गया था, इसी दौरान गाड़ी में चाबी लगी देख नाबालिग उसे स्टार्ट कर ले गया। पुलिस ने मामले में नाबालिग और उसके पिता को आरोपी बनाया है। आरोपी किशोर प्रॉपर्टी डीलर का बेटा है। घटना स्थल पर पकड़े जाने के बाद वह लोगों को चकमा लेकर मौके से भाग निकला था। हालांकि पुलिस ने कार को जप्त कर थाने में खड़ा कर लिया था। पुलिस के अनुसार, अमृता ओंकार (40) पत्नी अमित ओंकार अम्रत एनक्लेव में रहती थी। वह शक्ति नगर एचडीएफसी बैंक की मैनेजर थीं। अमृता की करीब 12 साल पहले शादी हुई थी। उनकी चार साल की एक बेटी है। परिवार में अमृता उनके पति अमित और बेटी है। अमृता शनिवार सुबह घर से ऑॅफिस जाने के लिए स्कूटी पर से निकली थीं। नरेला शंकरी जोड़ अयोध्या बाइपास पर सफेद रंग की लग्जरी कार ने उन्हें सामने से जोरदार टक्कर मार दी। हादसे के बाद लोगों की मदद से उन्हें निजी हॉस्पिटल पहुंचाया गया। जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू करने के साथ ही शव को पीएम के बाद परिजनों को सौपं दिया। पुलिस के मुताबिक कार चला रहा नाबालिग अंधाधुंध रफ्तार में दौड़ा रहा था। लोगों ने उसका पीछा किया तो वह मीनाल गेट के पास गाड़ी छोड़कर भाग गया। कुछ देर बाद कार का ड्राइवर आ गया, उससे पूछताछ की गई तो उसने बताया कि वह घटना के समय गाड़ी में मौजूद नहीं था। वह अयोध्या नगर इलाके में चाय पीने के लिए रुका था, इस दौरान नाबालिग ने गाड़ी में चाबी लगी देखी और वह गाड़ी लेकर चला गया। पुलिस ने मामले में नाबालिग और उसके बिल्डर पिता जय प्रकाश साहु निवासी चौपड़ा कलां को आरोपी बनाया है। मामले में पुलिस ने आरोपी बिल्डर जयप्रकाश और उसके नाबालिग बेटे के खिलाफ गंभीर धाराओ में मामला दर्ज न करते हुए फिलहाल लापरवाही से वाहन चलाने का प्रकरण दर्ज किया। जिसके चलते आरोपी पिता-पुत्र को नोटिस देकर थाने से ही पुलिस ने रवाना कर दिया। हालांकि आगे की जॉच के आधार पर प्रकरण में धाराओ का इजाफा किया जा सकता है। बताया गया है कि अमृता के पति अमित निजी कंपनी में नौकरी करते थे। करीब दो साल पहले अमित भी सड़क हादसे का शिकार हो चुके हैं। एक्सीडेंट में उनके पैर खराब होने के बाद से उन्होने नौकरी छोड़ दी। और फिलहाल वह बेड रेस्ट पर हैं। जुनेद / 18 मई