भोपाल(ईएमएस)। टीटी नगर थाना पुलिस ने ऐसे फरार स्थायी वांरटी को गिरफ्तार किया है, जो साल 2022 से फरार रहते हुए हुलिया बदल कर पुलिस की ऑखो में ही धूल झोंक रहा था। टीआई टीटी नगर मान सिंह चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया की बीते दिन टीम को सूचना मिली की टीटी नगर थाने में दर्ज मारपीट, अडीबाजी के कई मामलो में फरार स्थायी वारंटी पंकज दुबे उर्फ गोलू चिकना पिता फूलचन्द्र दुबे (33) निवासी टीटी नगर स्थायी निवासी- ग्राम कजलास में हरिहर भोपाल में अपने घर सुनहरी बाग आने वाला है। खबर मिलते ही टीम ने जाल बिछाया और घेराबंदी कर उसे पकड लिया। पुलिस ने बताया की बदमाश पकंज दुबे साल 2022 से फरार चल रहा था। शातिर बदमाश पुलिस से बचने के लिये अपनी पहचान छुपाते हुए शहर से बाहर अपने ठिकाने बदल-बदल कर रह रहा था। भोपाल को गिरफ्तार किया गया है। उसके खिलाफ थाना टीटी नगर और एमपी नगर में 1 दर्जन से अधिक अपराधिक मामले दर्ज है। वहीं अदालत से 3 स्थायी गिरफ्तारी वारंट भी जारी किये गये थे । बदमाश को कोर्ट में पेश कर जेल भेजने की तैयारी है। जुनेद / 18 मई