-कई जिलों में आंधी, पानी और बिजली गिरने का अलर्ट जारी अररिया,(ईएमएस)। बिहार मौसम की मार झेल रहा है। कोसी और सीमांचल में आंधी बारिश के बीच आकाशीय बिजली गिरने से पांच लोगों की मौत हो गई। इनमें तीन मधेपुरा और दो अररिया के रहने वाले है। सोमवार को मौसम विभाग ने राज्य के कई जिलों में आंधी, पानी और बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया। सभी मृतकों के परिजनों के लिए उचित मुआवजे की मांग की जा रही है। जानकारी के मुताबिक मधेपुरा के शंकरपुर थाना क्षेत्र के झरकाहा गांव में रविवार को दोपहर खेत में काम कर रहे दो युवक बिजली गिरने से उसकी चपेट में आ गए। इनमें गांव के सुभाष यादव (42) और संजय यादव (34) शामिल हैं। वहीं आंधी-बारिश के बीच रविवार को रामपट्टी गांव में पीपल का विशाल पेड़ गिरने से बिंदेश्वरी यादव (80) की मौत हो गई। बिंदेश्वरी मचान पर थे। अचानक आए आंधी में वे पेड़ के मचान पर गिरने से दब गए। सीमांचल में भी आंधी और बारिश ने जनजीवन अस्तव्यस्त किया और जानमाल की क्षति हुई। अररिया के भरगामा में तेज हवा व बारिश के बीच आकाशीय बिजली गिरने से दो लोगों की मौत हो गई। भरगामा थाना क्षेत्र की मानुलहपट्टी पंचायत अंतर्गत रहड़िया के कलानंद यादव (47) और रानीगंज थाना क्षेत्र के रेहुवा गांव का मुशर्रफ (30) शामिल है। सोमवार को भी राज्य के 17 जिलों में बिजली गिरने के साथ तेज बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग और आपदा प्रबंधन विभाग ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है। मौसम के बदलने से तापमान में काफी कमी आई है जिससे गर्मी से राहत मिली है। तेज आंधी से आम और लीची की फसल का नुकसान पहुंचा है। सिराज/ईएमएस 19मई25