ज़रा हटके
20-May-2025
...


सोफिया (ईएमएस)। भविष्यवक्ता बाबा वेंगा की भविष्यवाणियां एक बार पुन: चर्चा में है। भविष्यवाणी में उन्होंने एक छोटे उपकरण के जरिए मानवता को खतरे में पड़ने की बात कही थी। कहा जा रहा है कि यह भविष्यवाणी आज के स्मार्टफोन पर बिल्कुल सटीक बैठती है, जो अब हमारी जिंदगी का हिस्सा ही नहीं, बल्कि हमारी मानसिक, शारीरिक और सामाजिक स्थिति पर भी असर डाल रहा है। बाबा वेंगा ने दशकों पहले भविष्यवाणी की थी कि भविष्य में एक छोटा सा उपकरण आएगा, जो शुरू में लोगों के लिए सहायक होगा लेकिन धीरे-धीरे वही इंसान का दुश्मन बन जाएगा। उन्होंने यह भी कहा था कि यह उपकरण बच्चों के लिए खतरा बनेगा और लोगों के व्यवहार में बदलाव लाएगा। तब यह बात एक कल्पना जैसी लगती थी, लेकिन आज के दौर में जब स्मार्टफोन हर हाथ में है, तब वेंगा की यह चेतावनी बेहद सटीक और प्रासंगिक लगती है। आज स्मार्टफोन ने जहां एक ओर जीवन को आसान बनाया है, वहीं इसके अत्यधिक उपयोग ने नई समस्याओं को जन्म दिया है। बच्चों और किशोरों में स्क्रीन टाइम बढ़ने से एकाग्रता की कमी, नींद न आना, आंखों की रोशनी कमजोर होना, और मानसिक तनाव जैसी समस्याएं आम हो गई हैं। सोशल मीडिया और मोबाइल गेम्स के ज़रिए युवा वर्ग आभासी दुनिया में इतना खो जाता है कि वास्तविक दुनिया से उनका जुड़ाव धीरे-धीरे कम होने लगता है। यहां तक कि पारिवारिक संबंध भी इसकी वजह से प्रभावित हो रहे हैं। इसके अलावा निजता की भी एक बड़ी कीमत चुकानी पड़ रही है। स्मार्टफोन आज केवल संचार का माध्यम नहीं, बल्कि एक निगरानी उपकरण बन गया है, जो हमारी लोकेशन, पसंद, व्यवहार और बातचीत को ट्रैक कर रहा है। हर क्लिक और हर सर्च, किसी न किसी रूप में रिकॉर्ड हो रहा है, और यह डेटा कई बार हमारे खिलाफ भी इस्तेमाल हो सकता है। बाबा वेंगा ने चेतावनी दी थी कि इंसान तकनीक पर इतना निर्भर हो जाएगा कि वह खुद की सोचने-समझने की क्षमता भी खो देगा। उनकी कही बातें आज के हालात को देखते हुए केवल एक संयोग नहीं लगतीं, बल्कि ऐसा लगता है जैसे उन्होंने भविष्य को पहले ही भांप लिया था। सुदामा/ईएमएस 20 मई 2025