लखनऊ (ईएमएस)। लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले में हार के साथ ही आईपीएल प्लेऑफ से बाहर हो गयी। सुपर जायंट्स के कप्तान ऋषभ पंत ने इसपर निराशा जतायी है। साथ ही कहा कि टीम के प्लेऑफ में नहीं पहुंचने के कई कारण थे। उन्होंने कहा कि ये हमारे लिए सर्वश्रेष्ठ सत्रों में से एक हो सकता था पर टूर्नामेंट में आने से पहले हमारे पास कुछ कमियां थीं जिन्हें हम भर नहीं पाये। टीम के कई खिलाड़ी चोटिल थे। नीलामी में हमारे पास अच्छे गेंदबाज आ नहीं पाए। एक टीम के रूप में हमने इन कमियों के बारे में बात नहीं करने का फैसला किया पर हमारे लिए उन्हें भरना कठिन हो गया। यह क्रिकेट है, कभी-कभी चीजें आपके अनुकूल होती हैं और कभी-कभी नहीं। हम जिस तरह से खेले उस पर हमें गर्व हैं और इस सत्र से हम सकारात्मकता बातें लेते हैं। उन्होंने कहा कि हमारे पास एक अच्छी बल्लेबाजी लाइन अप है, पर्याप्त मारक क्षमता है और यह सत्र के लिए सबसे बड़ी सकारात्मक बात है, यहां तक कि गेंदबाजों के लिए भी कई बार उन्होंने अच्छे क्षेत्रों में गेंदबाजी की पर सफल नहीं रहे। हम जानते थे कि हम 10 रन कम रह गए क्योंकि विकेट अच्छा खेल रहा था, जैसा कि मैंने पहले कहा, हम टुकड़ों में अच्छा खेल रहे हैं और जब भी हमारे पक्ष में मैच आया हम उसे भुनाने में सफल नहीं हुए। सत्र के पहले भाग में हमने वास्तव में अच्छा खेला, लेकिन दूसरे भाग में बेहतर पक्ष वाली टीमों के साथ हम पिछड़ गये। गेंदबाज दिग्वेश राठी ने हमारे लिए अच्छा प्रदर्शन किया है, यह उनका पहला सत्र था, जिस तरह से उन्होंने गेंदबाजी की, वह सकारात्मक पक्ष था पर हमें इसमें और भी सुधार करना होगा। गिरजा/ईएमएस 20 मई 2025