नई दिल्ली (ईएमएस)। हाल में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने वाले भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली की पत्नी व बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने कहा है कि शादी के शुरुआती दौर में उन्हें साथ रहने का भी समय नहीं मिला। एक साक्षात्कार में अनुष्का ने कहा कि शादी के पहले छह महीनों में वह दोनो केवल तीन सप्ताह ही साथ रह पाये। अनुष्का ने कहा कि लोगों को ये लगता है कि जब मैं विराट से मिलने जाती हूं या जब वह मुझसे मिलने आते हैं तो यह छुट्टी होती है पर ऐसा नहीं होता। एक व्यक्ति हमेशा काम करता रहता है। वास्तव में, हमारी शादी के पहले छह महीनों में हमने 21 दिन साथ बिताए। इसलिए जब मैं विदेश में उनसे मिलने जाती हूं, तो साथ में एक बार खाना खाने के लिए जाती हूं। यह हमारे लिए बात करने का कीमती समय होता है। साथ ही कहा कि एक-दूसरे के प्रति उनके गहरे प्यार और समझदारी ने उन्हें कठिन दौर से बचाया है। इस जोड़े के दो बच्चे हैं। ये जोड़ा आध्यात्म से भी जुड़ा है। इसी कारण टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के अगले ही दिन विराट परिवार के साथ वृंदावन में स्वामी प्रेमानंद जी महाराज के आश्रम पहुंचे थे। गिरजा/ईएमएस 20 मई 2025