खेल
20-May-2025


नई दिल्ली (ईएमएस)। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज आकाश चोपड़ा ने लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम के प्लेऑफ से बाहर होने के बाद टीम के कप्तान ऋषभ पंत पर निशाना साधा है। आकाश ने कहा कि जिस प्रकार इस सत्र में ऋषभ ने कप्तानी की। वैसा कप्तान कोई भी टीम नहीं चाहती है। बल्लेबाजी में विफल होने के कारण ऋषभ निराश नजर आये जिसका प्रभाव टीम पर पड़ा। कप्तान के दबाव में रहने का विपरीत प्रभाव टीम पर पड़ा। बल्लेबाजी में असफल होने के कारण वह स्वयं भी सवालों के घेरे में रहे। उनका मानना है कि मैदान पर जिस तरह ऋषभ परेशान दिखे उससे भी टीम का प्रदर्शन प्रभावित हुआ। चोपड़ा ने उस मैच की भी बात की है जिसमें ऋषभ पंत धर्मशाला में पंजाब किंग्स के खिलाफ मुकाबले में पवेलियन लौटते समय गुस्से में दिखे थे। आकाश ने कहा, ऋषभ एक अच्छा खिलाड़ी है, इसमें कोई संदेह नहीं है, लेकिन सच्चाई है कि उन्होंने इस सत्र में अच्छा नहीं किया है। ऐसा लग रहा था कि वह बेहद परेशान और निराश थे जबकि कप्तान के चेहरे से यह पता नहीं चलना चाहिए कि वह गुस्से में हैं, लेकिन गुस्सा साफ दिख रहा था, जो अच्छी बात नहीं है। लखनऊ की टीम के लिए इस सत्र में सबसे बड़ी निराशा कप्तान पंत का बल्ले से निराशाजनक प्रदर्शन है। पिछले साल आईपीएल नीलामी में 27 करोड़ रुपये की रिकॉर्ड बोली के बाद भी वह रन बनाने के लिए परेशान नजर आये। गिरजा/ईएमएस 20 मई 2025