धमतरी(ईएमएस)। छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले से एक मर्मांतक घटना सामने आई है, जिसने सभी को झकझोर कर रख दिया है। आमदी गांव में एक व्यक्ति ने नशे की हालत में अपने तीन साल के मासूम बेटे की जान ले ली। पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच जारी है। घटना दुगली थाना क्षेत्र की है। जानकारी के अनुसार, आरोपी का नाम संजय मरकाम है, जो शाम को शराब के नशे में घर लौटा। इसी दौरान किसी बात पर उसने अपने छोटे बेटे शौर्य मरकाम की बेहद बेरहमी से पिटाई कर दी। मारपीट के दौरान बच्चे को सिर में गंभीर चोट आई, जिससे उसकी हालत बिगड़ती चली गई। परिजन तत्काल शौर्य को लेकर नरहरपुर अस्पताल पहुंचे, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया। तीन साल के मासूम की इस तरह हुई मौत से गांव में गम का माहौल है। घटना की खबर फैलते ही हर तरफ सन्नाटा और शोक छा गया। ग्रामीणों के मुताबिक, आरोपी संजय पहले भी नशे की हालत में हिंसक व्यवहार करता रहा है। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी संजय मरकाम को गिरफ्तार कर लिया। दुगली थाना प्रभारी के अनुसार, प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि वारदात के वक्त आरोपी शराब के नशे में था। फिलहाल मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट और अन्य साक्ष्यों के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। सत्यप्रकाश(ईएमएस)20 मई 2025