नई दिल्ली (ईएमएस)। ऐतिहासिक चांदनी चौक व एशिया के बड़े बाजारों में एक सदर बाजार के पुनर्विकास की प्रारंभिक योजना तैयार करने में व्यापारी संगठन विशेषज्ञों की मदद लेंगे। टाउन प्लानर व आर्किटेक्ट समेत अन्य की मदद से ऐसी योजना तैयार कराने की कोशिश होगी जो व्यवस्थित हो। यह योजना अगली बैठक में मुख्यमंत्री को सौंपी जानी है। बैठक में मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता व उद्योग मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने व्यापारियों के दोनों बाजारों के पुनर्विकास प्रतिनिधिमंडल से विस्तृत प्रस्ताव मांगा है। इसी बैठक में व्यापारी संगठनों ने पुनर्विकास के लिए अपनी तरफ से प्रस्ताव रखा है, जिसपर सरकार ने सहमति जताई है। उसमें, दोनों बाजारों को नजदीक ही खाली जमीनों में अस्थाई तौर पर बसाने के बाद पुनर्विकास करना शामिल है। इसके लिए जमीन भी सुझाए गए हैं। सरकार का सकारात्मक रूख देखने के बाद कारोबारी संगठनों ने अपनी गतिविधियां तेज कर दी है। बुधवार को इससे संबंधित कारोबारी संगठनों की बैठक बुलाई गई है। सदर बाजार और चांदनी चौक मिलाकर करीब दो लाख कारोबारी प्रतिष्ठान, गोदाम व शो रूम होंगे। जिन्हें सदर बाजार में ही स्थित पांच एकड़ के बंद पड़े पशु वधशाला व चांदनी चौक में आठ एकड़ में स्थित चार क्लबों की जमीन पर अस्थाई तौर पर बसाकर दाेनों बाजारों के पुनर्विकास का प्रस्ताव कारोबारी संगठनों ने रखा है। अजीत झा/ देवेन्द्र/ नई दिल्ली /ईएमएस/21/ मई /2025