राज्य
21-May-2025
...


रायपुर(ईएमएस)। रायपुर रेलवे स्टेशन के ठीक पहले आज सुबह एक बड़ी रेल दुर्घटना टल गई, जब बिलासपुर से दुर्ग की ओर जा रही मालगाड़ी के दो रैक पटरी से उतर गए। सुबह लगभग 7 बजे हुई इस घटना से स्टेशन पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया और ट्रेनों की आवाजाही पर असर पड़ा। रेलवे सूत्रों के अनुसार, जैसे ही हादसे की सूचना मिली, रेलवे प्रशासन ने तत्काल राहत कार्य शुरू कर दिए और डिरेल हुए रैकों को वापस पटरी पर लाने का अभियान तेज़ी से शुरू किया गया। हादसा उस समय हुआ जब स्टेशन पर यात्रियों की भीड़ ज्यादा होती है, जिससे व्यवस्था बनाए रखने में रेल प्रशासन को मशक्कत करनी पड़ी। घटना के बाद एहतियातन प्लेटफॉर्म एक, दो और तीन पर आने वाली यात्री ट्रेनों को प्लेटफॉर्म चार, पांच और छह की ओर डायवर्ट किया गया है ताकि यात्री सेवाएं बाधित न हों। हालांकि मालगाड़ी की डिरेलमेंट से दो ट्रैकों पर ट्रेन परिचालन प्रभावित हुआ है। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है और हालात पर काबू पा लिया गया है। जल्द ही ट्रैकों की मरम्मत कर सामान्य परिचालन बहाल किए जाने की उम्मीद है। सत्यप्रकाश(ईएमएस)21 मई 2025