राज्य
21-May-2025
...


नई दिल्ली (ईएमएस)। सेंट्रल दिल्ली जिले में अब तक 6500 बुजुर्गों के आयुष्मान भारत कार्ड बनाए जा चुके हैं। इनमें पुरुषों और महिलाओं दोनों को शामिल किया गया है। जिला प्रशासन द्वारा इन कार्डों को लाभार्थियों के घर-घर जाकर वितरित किया जा रहा है, जिससे वरिष्ठ नागरिकों को स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ लेने में किसी प्रकार की असुविधा न हो। जिले में कुल 19,472 लोगों ने आयुष्मान भारत योजना के तहत पंजीकरण कराया था। वर्तमान में 70 वर्ष या उससे अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों के कार्ड बनाए जा चुके हैं। अन्य पात्र लाभार्थियों के कार्ड बनाने की प्रक्रिया जारी है। सरकार ने विभिन्न आयु वर्गों के लिए पात्रता मानदंड तय किए हैं, जिनके अनुसार कार्ड बनाए जा रहे हैं। इसके तहत 10 लाख रुपये के स्वास्थ्य बीमा का लाभ उठा सकते हैं। पहले चरण में 70 वर्ष से ऊपर के बुजुर्गों को प्राथमिकता दी गई है, जबकि दूसरे चरण में 60 वर्ष से अधिक आयु वालों के कार्ड तैयार किए जा रहे हैं। जिला प्रशासन ने हालांकि यह स्पष्ट नहीं किया कि लाभार्थियों में कितने पुरुष और कितनी महिलाएं शामिल हैं, लेकिन यह जानकारी दी गई है कि सभी कार्ड लाभार्थियों के पते पर ही भेजे जा रहे हैं। अजीत झा/ देवेन्द्र/ नई दिल्ली /ईएमएस/21/ मई /2025