रायपुर(ईएमएस)। कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज दिल्ली दौरे पर हैं। वे पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि देने और कांग्रेस नेता राहुल गांधी से मुलाकात के लिए राजधानी रवाना हुए। दिल्ली रवाना होने से पहले रायपुर एयरपोर्ट पर मीडिया से चर्चा के दौरान बघेल ने केंद्र सरकार और भाजपा नेताओं पर जमकर निशाना साधा। भूपेश बघेल ने कहा कि राजीव गांधी ने देश की दिशा बदलने वाला योगदान दिया, जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने बताया कि दिल्ली में राहुल गांधी से अहम राजनीतिक बैठक होनी है, जिसमें वे शामिल होंगे। पूर्व मुख्यमंत्री ने सीजफायर और झीरम घाटी हत्याकांड को लेकर केंद्र सरकार को घेरा। उन्होंने कहा कि 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत हो गई, लेकिन अब तक हमले में शामिल पांच आतंकियों का क्या हुआ, ये बड़ा सवाल है। उन्होंने केंद्र सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि जब भारतीय सेना ऑपरेशन में आगे बढ़ रही थी, तभी सीजफायर क्यों किया गया? बघेल ने भाजपा नेताओं के बयानों पर भी तीखा तंज कसा। उन्होंने कहा कि भाजपा के मंत्रियों के बयान सेना के मनोबल को प्रभावित कर रहे हैं, और ऐसा लगता है जैसे उनके बयानों पर कोई नियंत्रण नहीं है। झीरम घाटी हत्याकांड की जांच को लेकर उन्होंने राज्य सरकार से सवाल किया कि सुप्रीम कोर्ट की अनुमति के बावजूद SIT गठन और जांच की प्रक्रिया आगे क्यों नहीं बढ़ाई गई? साथ ही पूछा कि एनआईए कोर्ट द्वारा जिन नक्सली नेताओं से बयान लेने के निर्देश दिए गए थे, अब तक उनसे पूछताछ क्यों नहीं की गई? सत्यप्रकाश(ईएमएस)21 मई 2025