व्यापार
21-May-2025
...


एक मुश्त निवेश करने पर मिलेगा भरपूर ब्याज, अवधि है दो साल नई दिल्ली,(ईएमएस)। अगर आप अपनी बचत पर सुरक्षित और बेहतर रिटर्न चाहते हैं, तो केंद्र सरकार की ‘महिला सम्मान बचत पत्र’ योजना शानदार विकल्प है। यह एक अल्पकालिक यानी शॉर्ट टर्म बचत योजना है, जिसे खासतौर पर महिलाओं की वित्तीय जरूरतों और आत्मनिर्भरता को ध्यान में रखते हुए शुरू की गई है। इस योजना में महिलाएं अधिकतम 2 लाख रुपए तक का निवेश एकमुश्त कर सकती हैं, जिसकी अवधि 2 साल की होती है। इसमें 7.5 फीसदी सालाना ब्याज मिलता है। इस योजना के तहत खाता किसी भी नजदीकी पोस्ट ऑफिस या अधिकृत बैंक शाखा में खोला जा सकता है। इस योजना में अगर कोई महिला दो लाख रुपए का निवेश करती है, तो दो साल की अवधि में उसे कुल 32,044 का ब्याज मिलेगा यानी मैच्योरिटी पर उसे कुल 2,32,044 रुपए मिलेंगे। यह रिटर्न पूरी तरह सुरक्षित और सरकार द्वारा गारंटीड होता है। महिला सम्मान बचत पत्र योजना न केवल एक अच्छा निवेश है, बल्कि यह महिलाओं को वित्तीय रूप से जागरूक और सशक्त बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम है। कम जोखिम में बेहतर मुनाफा पाने की चाह रखने वाली महिलाओं के लिए यह योजना फायदेमंद साबित हो सकती है। सिराज/ईएमएस 21मई25 ------------------------------