अंतर्राष्ट्रीय
21-May-2025


-मिलिट्री हॉस्पिटल में भर्ती, हाफिज सईद का करीबी इस्लामाबाद(ईएमएस)। पाकिस्तान में कुख्यात आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा का को-फाउंडर आमिर हमजा एक हादसे में घायल हो गया है। मीडिया रिपोट्र्स के मुताबिक उसे उसे पाकिस्तानी एजेंसी आईएसआई की सुरक्षा में लाहौर के एक मिलिट्री हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। रिपोट्र्स के मुताबिक घर में हुए एक हादसे में उसे चोट लग गई थी, जिसके बाद उसे इलाज के लिए ले जाया गया। वहीं, कुछ सोशल मीडिया पोस्ट्स में यह दावा किया गया है कि आमिर हमजा पर हमला हुआ है और उसे गोली मारी गई है। हालांकि, अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हुई है। 2 दिन पहले लश्कर-ए-तैयबा और जमात का आतंकवादी रजुल्लाह निजामनी उर्फ अबू सैफुल्लाह के मारे जाने की जानकारी आई थी। विनोद उपाध्याय / 21 मई, 2025