22-May-2025
...


इन्दौर (ईएमएस) मूलतः हरियाणा निवासी और इन्दौर के परदेशीपुरा थाने पर पदस्थ हेड कांस्टेबल विनोद यादव ने अपने घर में फांसी लगाकर जान दे दी। घटना एमआईजी थाना क्षेत्र के पीछे बने सरकारी क्वार्टर की है और घटना के समय हेड कांस्टेबल का परिवार अपने गांव हरियाणा गया हुआ था यादव घर पर अकेले ही थे। सूचना पर तत्काल मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने कार्रवाई शुरू कर दी है वहीं घटना की जानकारी मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधिकारी एडिशनल डीसीपी अमरेंद्र सिंह, एएसपी सोनू डाबर और टीआई आर डी कानवा सहित अन्य अफसर मौके पर पहुंचे। अफसरों को शुरुआत जानकारी में यह पता चला कि यादव वह काफी समय से डिप्रेशन में थे। अफसरों को कनाड़िया क्षेत्र में रहने वाली एक युवती द्वारा यादव को ब्लैकमेल पैसे एंठने की बात भी पता चली जिसके बाद युवती को हिरासत में ले लिया गया है। थाना प्रभारी सीबी सिंह के अनुसार घटना एमआईजी थाने के पीछे बने सरकारी क्वार्टर की है। यहां रहने वाले परदेशीपुरा के पुलिसकर्मी विनोद यादव ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। बुधवार को ड्यूटी खत्म करने के बाद उन्होंने घर आकर सुसाइड किया। सूचना मिलने पर पुलिस अफसर और एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची। थाना प्रभारी के अनुसार घटना के पीछे कनाड़िया में रहने वाली शानू राणा नाम की युवती का नाम सामने आया है। वह विनोद को काफी समय से परेशान कर रुपए की डिमांड कर रही थी। विनोद काफी कुछ रुपए शानू को दे चुका था। लेकिन, उसके बाद भी वह रुपए मांग रही थी। यादव के मोबाइल में भी शानू राणा के बारे में जानकारी मिली है जिसके बाद पुलिस उसे थाने ले आई है फिलहाल उससे पूछताछ जारी है। आनन्द पुरोहित/ 22 मई 2025